राजस्थानी लोक कला से दिया मतदान करने का संदेष
सवाई माधोपुर 30 मार्च। राजस्थान दिवस 30 मार्च तथा लोकसभा चुनाव, 2024 के अन्तर्गत 26 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस पर चुनाव का पर्व देष का गर्व थीम पर शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. खुषाल यादव के मार्गदर्षन में लोक कलाकारों द्वारा राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता रैली एवं सर्किलों पर रंगोली बनाई गई।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीष आर्य ने बताया कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में सवाई माधोपुर पधारने वाले देषी-विदेषी पर्यटकों का राजस्थानी परम्परा के अनुसार तिलक एवं माला पहनाकर स्वागत करने के साथ-साथ करवर बूंदी, छबड़ा-बारां से ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा लोक गीतो पर मनोहारी, काछी घोड़ी, कालबेलिया, चकरी नृत्यों से राजस्थान की प्राचीन लोक कलां का दर्शन कराया गया।
स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम मीना ने बताया कि राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ 26 अप्रैल को होने वाले मतदान दिवस पर सभी मतदाताओं की शत-प्रतिषत भागीदारी सुनिष्चित करने के उद्देष्य से कलेक्ट्रेट परिसर से अम्बेडकर सर्किल होते हुए रेलवे स्टेषन तक मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई।
रेलवे स्टेषन पर इंग्लैण्ड एवं फ्रांस से आये विदेषी मेहमानों का जिला प्रषासन एवं पर्यटन विभाग की ओर से अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीष आर्य द्वारा तिलक एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया।
उन्हांेने बताया कि भवानी हेला ख्याल दंगल एण्ड पार्टी घुड़ासी के लोक कलाकारों ने मतदान प्र्रतिषत बढ़ाने को लेकर और जागरुकता के गीत नौबत और घेरे के साथ गाए।