राजस्थानी संस्कृति के साथ मनाया राजस्थान दिवस


इन्द्रगढ़ 29 मार्च।तहसील क्षेत्र के ग्राम बेलनगंज में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में 29 मार्च शनिवार को राजस्थान दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।
विद्यालय अध्यापक जितेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक तथा विद्यार्थी राजस्थानी वेशभूषा में दिखाई दिये। इस अवसर पर का. प्रधानाचार्य विनोद नागर ने सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों एवं उपस्थित ग्रामीण एवं अभिभावकों को राजस्थान दिवस की शपथ दिलवाई। इसके बाद विद्यार्थियों को राजस्थान दिवस के बारे में जानकारी देते हुऐ इसके महत्व को उजागर किया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की बालिकाओं ने राजस्थानी भाषा एवं संस्कृति से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। इस अवसर पर अध्यापक महेश वैष्णव, पुखराज सैनी, छाजूलाल वर्मा, चांद बाई बैरागी, केशन्ता मीणा, फोरन्ती बाई सहित कई ग्रामीण व अभिभावक उपस्थित रहे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now