सवाई माधोपुर 12मई|स्वामि विवेकानंद राष्ट्रीय पुरुष U-20 फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन नारायणपुर छत्तीसगढ़ में अखिल भारतीय फुटबॉल संघ के द्वारा आयोजित किया जा रहा है ।ग्रुप F के अपने पहले मुकाबले में राजस्थान ने महाराष्ट्र को एक कड़े मुकाबले में 2-1 से परास्त किया महाराष्ट्र ने पहले 4 मिनट में ही गोल करके अपने अनुभवी होने का एहसास कराया लेकिन राजस्थान ने भी आक्रमण करते हुए पहले हाफ में ही विशाल ने हेड से 45+2 मिनट में अपना पहला गोल करके मैच में बराबरी की
दूसरे हाफ के 75 मिनट में यश साहनी ने एक शानदार गोल करके मैच में राजस्थान को 2-1 से बढ़त दिलाई तथा अंतिम समय तक दोनों ही टीमें गोल मारने में विफल रही जिस कारण राजस्थान ने अपना पहला मुकाबला 2-1 से जीत लिया l
राजस्थान का अगला मुकाबला मेघालय से 14 मई व तीसरा मुकाबला मिजोरम से 16 मई को खेला जाएगा राजस्थान फुटबॉल संघ के अध्यक्ष मानवेंद्र सिंह जैसोल व सचिव दिलीप सिंह शेखावत और NIMS यूनिवर्सिटी चेयरपर्सन डॉ बी. स. तोमर व एडवाइजर अमेरिका सिंह ने खिलाड़ियों व परीक्षकों को मैच जीतने की बधाई दी l

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।