सरकारी स्कूलों में मनाया गया राजस्थान उत्सव दिवस


लंहगा ओढ़नी, धोती कुर्ता और बंधेज की साड़ियों पहनकर मनाया गया उत्सव दिवस

नदबई। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करीली में राजस्थान दिवस के अवसर पर, नो बैग डे गतिविधि के अंतर्गत राजस्थानी वेशभूषा के विभिन्न प्रकार के परिधानों में, शिक्षक और विद्यार्थियों ने सज-धज कर मां वीणा वादिनी की प्रतिमा पर, दीप प्रज्ज्वलन कर विद्यालय के बच्चों के साथ बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता व्याख्याता पूनम चतुर्वेदी ने की।
राजस्थान में कई दिनों से मनाए जा रहे इस उत्सव के अवसर पर व्याख्याता पूनम चतुर्वेदी ने अपनी रचना “हरियालो राजस्थान, रंगीलो राजस्थान, नखरारो राजस्थान, म्हारो प्यारो राजस्थान” गीत के माध्यम से सबका मन मोह लिया।

विद्यालय की बालिकाओं ने भी राजस्थान की वीर प्रसूता भूमि पर कविता और नृत्य के माध्यम से अपनी प्रस्तुतियां दी। उत्सव में राजस्थानी वेशभूषा,आभूषणों, शब्दावली और खान पान के बारे में विस्तार से चर्चा कर राजस्थानी संस्कृति को जीवंत किया गया।

इस अवसर पर,ललितेश कुमार शर्मा, विजय सिंघल,मौसम कुम्हार,नीलम गुलपाड़िया,सुमन कालरा,प्रमिला कुमारी, चरन सिंह,यशपाल सिंह,नंदलाल सिंह, त्रिवेणी आदि उपस्थित थे। संचालन व्याख्याता मौसम कुम्हार ने किया।


यह भी पढ़ें :  आईसीएआई भीलवाडा शाखा द्वारा पीयर रिव्यू ट्रेनिंग प्रोग्राम का आयोजन
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now