भाविप विवेकानंद शाखा का राजस्थान सरकार ने किया सम्मान


55 दिव्यांग सहायता शिविर लगा 3000 लोगो को किया लाभान्वित

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) राजस्थान सरकार के विशेष योग्यजन निदेशालय जयपुर व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से जयपुर के भगवत सिंह मेहता सभागार में अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर आयोजित राज्य स्तरीय पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में भारत विकास परिषद राजस्थान मध्य प्रांत की भीलवाड़ा विवेकानंद शाखा का सम्मान किया गया। परिषद को यह सम्मान पिछले 28 वर्षों में 55 दिव्यांग सहायता शिविर लगाकर 3000 दिव्यांग जनों को कृत्रिम हाथ पैर एवं अन्य तरीके से लाभान्वित करने के लिए दिया गया। यह सम्मान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अविनाश गहलोत एवं विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव कुलदीप रांका ने प्रांतीय अध्यक्ष गोविंद प्रसाद सोडानी एवं प्रांतीय संयुक्त महासचिव रजनीकांत आचार्य को प्रदान किया। सम्मान मिलने पर भारत विकास परिषद की सभी शाखाओं ने हर्ष व्यक्त किया।


यह भी पढ़ें :  एमपी भाजपा अध्यक्ष सांसद विष्णुदत शर्मा का स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now