भीलवाड़ा के सर्किट हाउस में बुधवार को यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा के आगमन पर राजस्थान जन मंच द्वारा शहर के विकास कार्यों और यूआईटी से जुड़ी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। जन मंच अध्यक्ष कैलाश सोनी ने मंत्री को यूआईटी (शहरी सुधार न्यास) में गुम हुई फाइलों की जानकारी देते हुए इस गंभीर मामले में शीघ्र जांच व कार्रवाई की मांग की।
जन मंच ने अपने ज्ञापन में कहा कि यूआईटी कार्यालय में पिछले कुछ समय से कई अहम फाइलें रहस्यमय तरीके से गायब हो रही हैं, जिससे कई विकास परियोजनाएं प्रभावित हो रही हैं। उन्होंने मंत्री से आग्रह किया कि इन फाइलों के गायब होने की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि शहर का विकास बाधित न हो।
इस अवसर पर कैलाश सोनी ने मंत्री झाबर सिंह खर्रा का पारंपरिक मेवाड़ी पगड़ी और दुपट्टा पहनाकर स्वागत भी किया। मंत्री ने जन मंच द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से सुनते हुए भरोसा दिलाया कि जल्द ही यूआईटी में गुम हुई फाइलों की जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
भीलवाड़ा शहर में समुचित विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की गई। जन मंच ने सुझाव दिए कि शहर के ट्रैफिक सिस्टम, सड़कों की मरम्मत, पार्कों की दशा सुधारने और सार्वजनिक सुविधाओं के विस्तार की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएं।
इस दौरान राजस्थान जन मंच के अभिषेक लोहिया, शिव प्रकाश चन्नाल, जगदीश सेन और रामचंद्र मूंदड़ा सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। जन मंच ने विश्वास जताया कि मंत्री झाबर सिंह खर्रा के मार्गदर्शन में भीलवाड़ा शहर को समुचित विकास की दिशा में आगे बढ़ाया जाएगा।