चिकित्सालय को अत्याधुनिक सुविधा मुहैया कराने के निर्देश
राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी की बैठक आयोजित
सवाई माधोपुर, 5 अक्टूबर। राजस्थान मेडिकेयर रिलीफ सोसायटी सामान्य चिकित्सालय सवाई माधोपुर की बैठक गुरूवार को जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई।
बैठक में जिला कलक्टर ने राजकीय सामान्य चिकित्सालय के लैब में आने वाले मरीजों की मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के तहत निःशुल्क जांच करने के निर्देश प्रदान किए। साथ ही उन्होंने चिकित्सालय में मरीजों के उपचार में आने वाले आवश्यक उपकरणों को खरीदने के निर्देश दिए।
उन्होंने मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना के सफल संचालन के लिए ईएसआर मशीन, पीटी/आईएनआर लैब मंे उपलब्ध करवाने के साथ ही इमरजेन्सी में आने वाले मरीजों को ईजीसी की सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 12 चैनल ईजीसी मशीन एवं रिकॉर्ड रूम के लिए 10 हैवी डयूटी रैक, लेप्रोस्कोपी स्पंज, डॉक्टर गाउन के साथ अन्य सामग्री के साथ ही चिकित्सालय के फायर फाईटिंग सिस्टम की सीएमसी करवाकर उक्त सिस्टम को सुचारू करने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं सदस्य सचिव डॉ. अश्वनी कुमार सक्सैना, प्रमुख विशेषज्ञ मेडिसिन डॉ. मोहम्मद अकरम खान, चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के नोडल अधिकारी विनय कुमार, डॉ. जितेश जैन सहित अन्य उपस्थित रहे।