चिकित्सा के क्षेत्र में राजस्थान बनेगा नंबर वन-डॉ सिंह
जिला चिकित्सालय शाहपुरा के सभागार में जिला स्तरीय राजस्थान मिशन विजन 2030 कार्यशाला का आयोजन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा, जोन अजमेर के संयुक्त निदेशक डॉ. इन्द्रजीत सिंह की मौजूदगी में हुआ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. घनश्याम चावला ने राजस्थान मिशन विजन 2030 के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में क्या नवाचार किये जाने है के बारे में बताया। डॉ. इन्द्रजीत सिंह ने कहा कि प्रदेश में चिकित्सा को लेकर आमूल चूल परिवर्तन किए जा रहे हैं। वह समय दूर नहीं जब राजस्थान चिकित्सा के मामले में देश भर में नंबर वन होगा।
कार्यशाला में ब्लॉक शाहपुरा, बनेडा, जहाजपुर, कोटडी के गैर सरकारी संगठन, जनप्रतिनिधिगण समस्त ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त आयुर्वेद अधिकारी, ब्लॉक कार्यक्रम अधिकारी, सीएचसी/ पीएचसी इंचार्ज, नर्सिंग ऑफिसर, आयुर्वेद कम्पाउण्डर सीएचओ एवं आशा सहयोगिनी ने उपस्थित होकर मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना/ जाँच योजना / चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना / आयुष विभाग / इंफ्रास्ट्रक्चर / उपकरण एवं संस्थाओं को 24 गुणा 7 सेवायें उपलब्ध कराने हेतु जैसे सुझाव देकर चिकित्सा एंव आयुष विभाग से जुड़े अपने अनुभव साझा किये।
कार्यक्रम में डॉ. स्वाती मित्तल, एस.एम.ओ डब्ल्यू.एच.ओ भीलवाडा आयुष विभाग से डॉ जलदीप पथिक उप निदेशक भीलवाडा, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी शाहपुरा डॉ. भागीरथ मीणा, उपमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार तिवारी, अति. मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष सक्सैना, ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे। सतीश सुखवाल वरिष्ट नर्सिगं अधिकारी द्वारा मंच का संचालन किया गया। प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ अशोक जैन द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया।