राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने विधायक को सौंपा ज्ञापन


लालसोट 18 मई। राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत दौसा जिला अध्यक्ष हरिसिंह कसाना ने विधायक रामबिलास मीना को ज्ञापन सौंपकर जिला अस्पताल के नवनिर्मित भवन का शुभारम्भ करवाने की मांग की है।
ज्ञापन में बताया कि विधानसभा लालसोट में अभी वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन में अस्पताल चल रहा है। अभी मौसमी बीमारियों और मरीजों के बढ़ते दबाव के कारण आए दिन मरीज परेशान होते रहते हैं। वर्तमान समय में जिला अस्पताल में 15 बेड पर ही मरीजों के लिए है। जिससे मरीज परेशान होते है। अस्पताल में वर्तमान में जगह की बहुत ज्यादा कमी की वजह से मरीज और उनके परिजन अपने साधन अस्पताल के मुख्य गेट पर खड़े करते है जिससे आए दिन जाम लगा रहता है। इसकी वजह से कई सीरियस मरीज और एंबुलेंस अस्पताल में समय पर नहीं पहुंच पाते है।
ज्ञापन देने वालों में ब्लॉक अध्यक्ष राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत लालसोट के प्रकाश कुमार मीना, नर्सिंग ऑफिसर रूपसिंह कहार, ललतेश कुमार मीना, जगदेवसिंह कसाना आदि उपस्थित रहे।


यह भी पढ़ें :  नकली सोने की ईंट बेचने की फिराक में घूम रहे 3 बदमाश दबोचे
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now