राजस्थान नर्सेज ब्लॉक सहाड़ा गंगापुर यूनियन ने किया उपखंड अधिकारी श्रीमती रेखा गुर्जर का अभिनंदन


राजस्थान नर्सेज ब्लॉक सहाड़ा गंगापुर यूनियन ने किया उपखंड अधिकारी श्रीमती रेखा गुर्जर का अभिनंदन

भीलवाड़ा। (पंकज पोरवाल) राजस्थान नर्सेज ब्लॉक सहाड़ा गंगापुर यूनियन द्वारा गंगापुर उपखंड कार्यालय पर नवनियुक्त उपखंड अधिकारी श्रीमती रेखा गुर्जर का अभिनंदन किया गया। यूनियन के अध्यक्ष नूर मोहम्मद खान ने बताया कि गंगापुर अस्पताल के आगमन पर समस्त नर्सिंग ऑफिसर द्वारा उनका शॉल एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया एवं साथ ही यूनियन की महिला संगठन मंत्री माया शर्मा, मनीषा जीनगर ने अस्पताल मे रात्रि कालीन सेवा में सुरक्षा गार्ड सहित विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराया। उपखंड अधिकारी ने आश्वत किया है कि अति शीघ्र गंगापुर अस्पताल में रात्रि कालीन सेवा में सुरक्षा गार्ड लगा दिया जायेगा। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ राजेंद्र कुमार मौर्य, डॉ सविता मौर्या, डॉ मेघा सामरिया, डॉ श्याम स्वरूप, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर राजेश प्रसाद जीनगर, नर्सिंग ऑफिसर हेमलता जीनगर, तारा जाट, सीमा कटारिया, पुष्पा खंडेला, पिंकी खटीक, प्रियंका जाटव, अपूर्वा प्रजापत, भगवती कुमावत, शीला जीनगर, विमला बेरवा, शाहिद अंसारी, मुकेश सेन, कंप्यूटर ऑपरेटर अंजुम खान, गोदावरी जाट, नारायण, प्रेम देवी, बाली देवी सहित कई नर्सिंग कर्मचारी उपस्थित थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now