राजस्थान नर्सेज यूनियन ने कि स्वास्थ्य केंद्रो पर शिशु पालना ग्रह खोलने की मांग

Support us By Sharing

यूनियन के जिलाध्यक्ष लक्की ब्यावट के नेतृत्व सौपा ज्ञापन

भीलवाड़ा। राजस्थान नर्सेज यूनियन ने शिशु पालना केंद्र खोलने की मांग। यूनियन के जिला प्रवक्ता गिरिराज लढ्ढा ने बताया की जिलाध्यक्ष लक्की ब्यावट के नेतृत्व जिले के स्वास्थ्य केंद्रो पर महिला कार्मिको के और उनके शिशुओ के लिए शिशु पालना ग्रह (क्रेच रूम) खोलने हेतु सीएमएचओ की अनुपस्तिथि मे डॉक्टर सुरेश चैधरी और हेमेंद्र सिंह को ज्ञापन दिया। राजस्थान नर्सेज यूनियन के ग्रामीण जिलाध्यक्ष अमित व्यास ने बताया कि जिले मे राजकीय चिकित्सा संस्थाओं में महिला नर्सिंग कर्मियों के लिए शिशु पालना ग्रह (क्रेच रूम) नही है जिससे महिलाओं को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ज्ञापन मे राजस्थान नर्सेज यूनियन के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजेश लक्ष्कार और ललित जीनगर, लेबर रूम की इंचार्ज वीनू जॉर्ज, महिला संगठन से रीना चंदेल, लीला माली, संतोष जीनगर, अनिता चैधरी, जिला उपाध्यक्ष करण सिंह, पारस जैन, फतेह सिंह, अंकित काबरा, अश्विनी पाराशर, सीनियर नर्सिंग ऑफिसर विनोद सोनी, चंद्रशेखर शर्मा, भानुप्रताप सिंह सहित कई नर्सेज उपस्थित थे।


Support us By Sharing