पंचायतीराज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन जिला मुख्यालय पर कराने का लिया निर्णय
राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ब्लॉक चौथ का बरवाड़ा के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक महात्मा ज्योतिबा फुले सीनियर सेकेंडरी स्कूल चौथ का बरवाड़ा में ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि गिर्राज वर्मा प्रदेश संयुक्त महामंत्री, विशिष्ट अतिथि कन्हैयालाल सैनी प्रदेश मंत्री, हरिशंकर गुर्जर प्रदेश सलाहकार रहे। मुख्य अतिथि गिर्राज वर्मा प्रदेश संयुक्त महामंत्री ने बैठक को संबोधित करते हुए संगठन में अधिक से अधिक शिक्षकों को जोड़कर संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए आगामी 25 अक्टूबर को जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय पर आयोजित करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया। प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल सैनी ने कहा की जिले में अप्रैल माह से कुक कम हेल्पर के मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है इसके संबंध में मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेज कर दीपावली से पूर्व कुक कम हेल्पर को मानदेय देने की मांग की जाएगी। प्रदेश सलाहकार हरिशंकर गुर्जर ने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थाईकरण, वेतन विसंगति, अधिशेष शिक्षकों के समायोजन की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए इस संबंध में मांग पत्र तैयार कर निराकरण कराने के लिए उच्च अधिकारियों को ज्ञापन दिया जाएगा। जिला मंत्री राहुल सिंह गुर्जर ने बताया कि बैठक में आगामी 25 व 26 अक्टूबर को होने वाली जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के आयोजन की पूर्व तैयारियों को लेकर विचार विमर्श किया गया एवं कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी देकर कमेटी बनाई। बैठक में शकील अहमद संरक्षक, मोहसिन खान जिला कोषाध्यक्ष, दीनदयाल महावर संगठन मंत्री, दामोदर वर्मा कार्यालय मंत्री, निजाम मोहम्मद उपसभाध्यक्ष, रामस्वरूप हल्दुनिया, सुरेंद्र सिंह आमेरा, भरतलाल शर्मा, भजनलाल वर्मा जिला सलाहकार, गंगाधर सैनी प्रतिनिधि निजी शिक्षण संस्थान, कुंज बिहारी आदि संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।