तृतीय श्रेणी शिक्षक एवं प्रबोधकाें की वेतन विसंगति निस्तारण करने की मांग की
गंगापुर सिटी | राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ सवाई माधोपुर जिलाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर के नेतृत्व में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सवाई माधोपुर प्रतिनिधि कालूराम बैरवा सहायक निदेशक समसा एवं जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक सवाई माधोपुर दिनेश कुमार गुप्ता को तृतीय श्रेणी शिक्षकों एवं प्रबोधकों की वेतन विसंगति सहित शिक्षक समस्याओं का निस्तारण करने को लेकर ज्ञापन दिया। जिला मंत्री राहुल सिंह गुर्जर ने बताया की सीधी भर्ती से नियुक्त वरिष्ठ कार्मिक तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती नियुक्ति वर्ष 2007 से 2010 एवं प्रबोधक 2008 का वेतन कनिष्ठ कार्मिक से कम होने की वेतन विसंगति है। इस संबंध में वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश दिनांक 28.05.2021 के अनुसार सीधी भर्ती के मामलों में दिनांक 01.01.2006 के पश्चात की तारीख से वेतनमान में संशोधन के कारण वरिष्ठ कार्मिकों का वेतन उससे कनिष्ठ कार्मिक के वेतन से कम हो गया है। ऐसे मामलों में वरिष्ठ कार्मिक के वेतन को उससे कनिष्ठ कार्मिक के वेतन के बराबर उस तारीख से बढ़ाया जाए जिस तारीख से कनिष्ठ कार्मिक ने उच्चतर वेतन लेना शुरू किया था जो कि दिनांक 1.07.2013 से प्रभावी है। प्रदेश संयुक्त महामंत्री गिर्राज वर्मा ने कहा की जांचदल की रिपोर्ट एवं वित्त विभाग के आदेश की पालना में तृतीय संशोधन वेतनमान 9300-34800 के अंतर्गत रनिंग पे 8370 के स्थान पर 9370 संशोधन नहीं किया गया है। जिले में तृतीय श्रेणी शिक्षक 2007-2009 एवं प्रबोधक 2008 का रनिंग पे अंतर 930 को दूर कर प्रकरण का जल्द निस्तारण किया जाए। प्रदेश मंत्री कन्हैया लाल सैनी ने बताया की अनुसूची v के अनुसार 2008 के प्रबोधक एवं दिनांक 01.01.2006 के पश्चात नियुक्त अध्यापकों को परिवीक्षाकाल पूर्ण करने पर रनिंग पे बैंड 9300-34800 ग्रेड पे 3600/ 01.07.2013 से 12900 किया जाए जबकि पूर्व के प्रबोधकों एवं तृतीय श्रेणी अध्यापकों को 01.07.2013 से 11170 दिया गया है जो वेतन विसंगति है। उक्त अवधि में जिले में नियुक्त तृतीय श्रेणी अध्यापकों एवं प्रबोधकों की वेतन विसंगति को दूर करते हुए जल्द निस्तारण किया जाए। ज्ञापन पर जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक एवं माध्यमिक सवाई माधोपुर ने ऐसे प्रकरणों की सूची मंगवाकर निस्तारण करवाने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने में हरिशंकर गुर्जर प्रदेश सलाहकार, आले अहमद प्रदेश संगठन मंत्री, प्रदीप शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष बरवाड़ा, ओम प्रकाश मीणा ब्लॉक संयोजक खंडार, रमेशचंद वर्मा जिला उपसभाध्यक्ष, भुवनेश्वर शर्मा जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, दिलराज सिंह चौहान जिला सलाहकार, मोहसिन खान जिला कोषाध्यक्ष, ताराचंद जांगिड़, अमीन खान, सुरेश जैन आदि संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे।