राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

Support us By Sharing

शिक्षक मनीष मीणा की हत्या के आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करो

सवाई माधोपुर | राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ सवाई माधोपुर के जिलामंत्री राहुल सिंह गुर्जर, प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल सैनी व प्रदेश संयुक्त महामंत्री गिर्राज वर्मा के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारियों व शिक्षकों ने बूंदी जिले के शिक्षक मनीष मीणा की चाकू से गोदकर हत्या करने वाले आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोर सजा दिलवाने की मांग को लेकर उप जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर अनूप सिंह को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार के नाम ज्ञापन दिया। जिला मंत्री राहुल सिंह गुर्जर ने बताया की ज्ञापन में शिक्षक मनीष मीणा की हत्या कर जघन्य अपराध करने वाले अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलवाने, मृतक के आश्रितों को एक करोड रुपए मुआवजा देने, मृतक के परिजनों को सरकारी नौकरी देने आदि मांगो को लेकर ज्ञापन दिया है। प्रदेश मंत्री कन्हैयालाल सैनी ने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय सोंधिया की झोपड़ियां में पदस्थापित शिक्षक मनीष मीणा की बदमाशों ने हत्या की है जिससे संपूर्ण शिक्षक समाज में रोष व्याप्त है। मुख्य बाजार में अपराधियों की ओर से इस प्रकार के कृत्य से समाज में भय का माहौल बना हुआ है। प्रशासन शिक्षक की हत्या करने वाले अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोर सजा दिलाए अन्यथा शिक्षकों को आंदोलन करना पड़ेगा। प्रदेश संयुक्त महामंत्री गिर्राज वर्मा ने कहा की संपूर्ण घटनाक्रम की निष्पक्ष जांच करवाई जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो सके। ज्ञापन देने में हरिशंकर गुर्जर प्रदेश सलाहकार, ओमप्रकाश मीना ब्लॉक संयोजक खंडार, महावीर सोनी पूर्व मंत्री खंडार, जसराज सिंह चौहान, भुवनेश्वर शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष, रमेशचंद वर्मा जिला उपसभाध्यक्ष, विनोद जैन जिला प्रवक्ता, प्रदीप शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष बरवाड़ा, सुरेश जैन, सीताराम वर्मा, नसीर मोहम्मद, बबुआ खां, योगेश गुप्ता, रामस्वरूप आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।


Support us By Sharing