डीग – राजस्थान पेंशनर समाज समाज जिला शाखा डीग की बैठक ब्लॉक अध्यक्ष यादराम लवानिया की अध्यक्षता और रिटायर्ड सीबीईओ तारा सिंह सिनसिनवार के विशिष्ट आतिथ्य में श्री हिन्दी पुस्तकालय में आयोजित हुई ! बैठक की कार्यवाही से पूर्व माँ शारदे के समक्ष अतिथियों द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन किया गया ! बैठक में पेंशनर समाज डीग जिला शाखा के अध्यक्ष गंगाशरण शर्मा, उपाध्यक्ष श्रीधर शर्मा, संगठन मंत्री चंद्रभान शर्मा अऊ, कामां ब्लॉक अध्यक्ष भगवत प्रसाद, जनूथर से गोपाल प्रसाद, कुंदन लाल शर्मा सहित डीग जिले के सभी उपखण्ड के पदाधिकारी मौजूद रहे ! वहीं पेंशनर समाज की बैठक में 80 वर्ष तक के पेंशनर्स का सम्मान करने का निर्णय लिया गया वहीं आरजीएचएस से दवाई मिलने में समस्या, बिना सूचना टीडीएस कटने संबंदी सहित विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी ! वहीं समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिये रणनीति बनाकर पेंशनर्स को राहत पहुँचाने का भी निर्णय लिया गया ! बैठक का संचालन रिटायर्ड प्राचार्य नारायण दत्त रावत ने किया !