कुशलगढ़|आज दिनांक:-25 मार्च 2025 को पंचायत समिति हॉल में एनीमिया मुक्त राजस्थान जन जागरुकता अभियान एवं “विश्व क्षय” रोग दिवस मनाया गया। एनीमिया मुक्त राजस्थान के संबंध में डॉ. गिरीश भाभोर खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुशलगढ़ के द्वारा जानकारी दि गई एवं डॉ. प्रवीण डामोर चिकित्सा अधिकारी प्रभारी सामु.स्वा. केन्द्र छोटीसरवा के द्वारा पीपीटी के माध्यम से समस्त प्रकार की जानकारी अध्यापक, प्रसाविकाओ, सीएचओ, आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगिनी को दी गई। आईसीडीएस विभाग से विशाल दांतला, सीडीपीओ एवं शिक्षा विभाग से आरपी दयाराम परमार एवं मनोज मीणा एवं मदन सिंह सिनियिर नर्सिंग अधिकारी एवं समस्त PEEO एवं अध्यापक उपस्थिति रहे एवं सहयोग प्रदान किया गया। उस उपरान्त डॉ. गिरीश भाभोर खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुशलगढ़ के द्वारा हरी झण्डी दिखकर रैली को नगर भ्रमण हेतु रवाना किया। रैली नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई कार्यालय खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुशलगढ़ में पहुंची वहां पर गोष्ठी का आयेजन खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुशलगढ़ की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान डॉ. सुमन्त कंसारा ने टीबी रोग के लक्षण, रोकथाम, के बारे में बताया गया एवं सम्पुर्ण टीबी कार्यक्रम में STL.S विरेन्द्र सिंह राठौड के द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।