खेलो इण्डिया यूथ गेम्स-तैराकी में राजस्थान तीसरे स्थान पर


खेलो इण्डिया यूथ गेम्स-तैराकी में राजस्थान तीसरे स्थान पर

शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी, युग चेलानी 4 गोल्ड़ एंव 1 रजत, लक्की अली खान 2 काँस्य एवं अभिनन्दन को 1 काँस्य पदक, युग चेलानी व्यक्तिगत चेम्पियन बने, चेन्नई में खेलो इण्डिया यूथ गेम्स में तैराकी प्रतियोगिता में राजस्थान 5 स्वर्ण पदक एव 2 काँस्य पदक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहा। राजस्थान के युग चेलानी ने 200 मीटर फ्री स्टाइल, 400 मीटर आई. एम. 400 मीटर फ्री स्टाइल एव 200 आई. एम. में गोल्ड मेंडल, 200 मीटर बटर फ्लाई में रजत प्राप्त किया। लक्की अली खान ने 100 एंव 50 मीटर फ्री स्टाइल में काँस्य प्रदक एवं अभिनन्दन खण्डेलवाल ने 200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में काँस्य पदक प्राप्त किया।
राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष एवं राजस्थान ओलम्पिक संध के चेयरमेन अनिल व्यास ने बधाई दी। राजस्थान ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष रामवतार जाखड़ ने भी बधाई दी


यह भी पढ़ें :  बालिका उमावि में हुआ समारोह; एम आई ने किया तिरंगा वितरण
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now