भरतपुर। क्षेत्र में 23 से 25 नवंबर तक आयोजित होने वाली राजस्थान राज्य स्तरीय सीनियर ग्रीको व महिला कुश्ती दंगल का नदबई विधायक जगत सिंह द्वारा किया गया शुभारंभ। कुश्ती दंगल में एक हजार से ज्यादा राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय के पहलवान लेंगे भाग। प्राप्त जानकारी अनुसार राजस्थान राज्य स्तरीय सीनियर पुरुष फ्री स्टाइल व ग्रीको रोमन एवं महिला कुश्ती प्रतियोगिता में पूरे राजस्थान से करीब 1000 से अधिक महिला पुरुष पहलवान भाग लेंगे। प्रतियोगिता में प्रत्येक जिले से 10 फ्री स्टाइल पहलवान, 10 ग्रीको रोमन पहलवान एवं 10 महिला पहलवान शामिल होंगे। बताया गया है कि प्रतियोगिता के विजेता पहलवान राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे तथा प्रतियोगिता के विजेता पहलवान 2% कोटे के भी हकदार होंगे जबकि नेशनल लेवल पर मेडल जीतने वाले पहलवान सीधे सरकारी नौकरी भी हासिल कर सकेंगे।