नेशनल गेम्स में तैराकी की राजस्थान टीम घोषित
शाहपुरा की फिरदोस व लकी अली खान नेशनल गेम्स में में करेगें प्रदर्शन
शाहपुरा-मूलचन्द पेसवानी/ गोवा में 29 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक होने वाले नेशनल गेम्स में तैराकी की राजस्थान टीम में चार लडके एवं चार लडकिया शामिल है। यह दूसरा अवसर है जब तैराकी टीम राष्ट्रीय खेलो में भाग ले रही है। राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास भारतीय तैराकी संघ की ओर से इसमें पर्यवेक्षक होगे। राजस्थान टीम में युग चेलानी की स्वर्ण पदक की ठोस दावेदारी रहेगी।
राजस्थान टीम में महिला वर्ग में शाहपुरा की फिरदोस कायमखानी से भी पदक की उम्मीद की जा रही है। इसके साथ ही पिछले 1 वर्ष से लक्की अली खान काफी उत्साही प्रदर्शन कर रहे है। राजस्थान की लडको की टीम ने इसी वर्ष भूनेश्वर में हुई राष्ट्रीय जूनियर प्रतियोगिता में 6 स्वर्ण एवं 1 रजत पदक जीता था। इसमें चेलानी ने अकेले ने पाँच स्वर्ण पदक जीत कर ओवर ऑल व्यक्तीगत चेम्पीयनशिप जीती थी। महिला वर्ग में फिरदोस कायमखानी पिछले लम्बे समय से दिल्ली में अभ्यास कर रही है। उन्होने हाल ही में विश्व युनिवर्सिटी खेलो में भारत का प्रतिनिधित्व किया।
राजस्थान तैराकी संघ के अध्यक्ष अनिल व्यास ने बताया कि राजस्थान टीम में जिन तेराको को शामिल किया है, उनमें युग चेलानी (राजसमन्द), अभिनन्दन खण्डेलवाल (जयपुर), लक्की अली खान (शाहपुरा), कृष्णादित्य (जयपुर) लडकियों में फिरदोस कायमखानी (शाहपुरा), योग्या सिंह (जोधपुर), हरिका अलग (जयपुर) एवं सानवी कुमावत (जयपुर) शामिल है। राजस्थान टीम में गौतम सिंह चैहान एवं अशोक अगल टीम मैनेजर के रूप में भाग लेगे ।