राजस्थान शिक्षक एवं पंचायत राज कर्मचारी संघ की बैठक संपन्न

Support us By Sharing

शिक्षक समस्याओं पर किया मंथन

चौथ का बरवाड़ा। राजस्थान शिक्षक एवं पंचायत राज कर्मचारी संघ ब्लॉक चौथ का बरवाड़ा की बैठक ज्योति राव फुले उच्च माध्यमिक विद्यालय चौथ का बरवाड़ा में ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप कुमार भारद्वाज की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
बैठक में शिक्षक समस्याओं के संबंध में विचार विमर्श कर मांग पत्र तैयार कर राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में जिला अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी के माध्यम से प्रांतीय अध्यक्ष महोदय को प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रदेश मंत्री कन्हैया लाल सैनी ने आगामी 19 व 20 जनवरी को आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया गया। प्रदेश संयुक्त मंत्री गिर्राज वर्मा ने सदस्यता अभियान चलाकर अधिक से अधिक कर्मचारियों को संघ का सदस्य बनाने पर जोर दिया। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अब्दुल वसीम ने शिक्षकों की समस्याओं से अवगत कराया जिसमें शिक्षा विभाग के समस्त संविदा कर्मियों को सौ दिवसीय कार्य योजना में शामिल कर नियमित करने, अधिशेष शिक्षकों का समायोजन करने, नवीन कर्मोन्नत उच्च माध्यमिक विद्यालय में व्याख्याता तथा प्रधानाचार्य का पद स्वीकृत कर शिक्षकों को नियुक्त करने, बकाया सत्रों की डीपीसी करने, तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण से रोक हटाकर स्थानांतरण नीति बनाकर प्रबोधक, शारीरिक शिक्षक व तृतीय श्रेणी अध्यापकों का स्थानांतरण करने, कुक कम हेल्पर का मानदेय बढ़ाने, मिड डे मील के तहत कुकिंग कन्वर्जन राशि बढ़ाने की मांग रखी। इस संबंध में मांग पत्र तैयार कर प्रांतीय कार्यकारिणी को अवगत करवाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर ब्लॉक प्रवक्ता मोहसिन खान, ब्लॉक मंत्री पिंकेश बैरागी, हनुमान सिंह जादौन आदि उपस्थित रहे।


Support us By Sharing