डीग 6 मई | राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला डीग की बैठक राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय पुराना बस स्टैंड डीग में आयोजित की गई।इस दौरान जिला सभाध्यक्ष रणजीत सिंह डागुर, जिला अध्यक्ष अनिल सीही एवं जिला मंत्री देवेंद्र यादव तथा पर्यवेक्षक ओमप्रकाश खूँटेला मौजूद रहे।इस दौरान बैठक में सामाजिक समरसता दिवस, नवनियुक्त शिक्षकों के अभिनन्दन समारोह,उपशाखा वार वर्तमान सदस्यता एवं आगामी वर्ष के लक्ष्य की कार्ययोजना पर चर्चा एवं रसीद बुकों का वितरण,आगामी प्रदेश महासमिति अधिवेशन की जानकारी,संकुल गठन समीक्षा,संकुल स्तर तक सदस्यता अभियान की कार्ययोजना बनाना और प्रभारी एवं पर्यवेक्षक नियुक्त करने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।इस मौके पर जिला अध्यक्ष अनिल सीही ने अपने उदबोधन में कहा प्रत्येक उपशाखा की क्लस्टर रचना मजबूत करनी है जिसमे एक महिला व दो पुरुष अनिवार्य हैं।15 मई से 25 मई तक उपशाखा का आंतरिक अंकेक्षण होगा। जयदेव पाठक की जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में समस्त कार्यकर्ताओं को पंच प्रण की शपथ लेने की आवश्यकता पर जोर दिया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी विनोद शर्मा, जिला समान परीक्षा उपसंयोजक मुकेश शर्मा ,प्रधानाध्यापक राजेन्द्र भंडारी , पदम सिंह , डॉ अशोक कुमार आर्य , रमेश चंद , भगवान सिंह , कल्याण सिंह , हरमेश सिंह यादव , ओमवीर सिंह , बंटी अग्रवाल , सुनील गुप्ता , राजीव मित्तल , दिनेश गर्ग , संजय सोलंकी बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।