राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय का बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती॓” सामाजिक समरसता दिवस” डूगरा छोटा में


कुशलगढ़|राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशानुसार भारत रत्न बाबासाहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती समारोह सामाजिक समरसता दिवस के रूप में जिले की शिक्षक संघ राष्ट्रीय की सभी उप-शाखाओं में सामाजिक समरसता दिवस के रूप में मनाई जाएगी। उपशाखा कुशलगढ़ के अध्यक्ष पृथ्वीसिंह पडवाल एवं मंत्री कन्हैयालाल निनामा तथा सज्जनगढ़ उपशाखा के अध्यक्ष प्रवीण कुमार माली एवं मंत्री मनीष डिंडोर ने बताया की संगठन ने इस बार तय किया है कि जिला स्तरीय समारोह के स्थान पर कार्य का विकेंद्रीकरण करते हुए राजस्थान के सभी जिलों में बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती सामाजिक समरसता दिवस के रूप में दो या तीन उप-शाखाएं संयुक्त रुप से कार्यक्रम आयोजित करेगी उसी श्रृंखला में उपशाखा सज्जनगढ़ एवं कुशलगढ़ का संयुक्त सामाजिक समरसता समारोह डूगरा छोटा के शान्ति कुटी स्थान पर ठीक 10.00 बजे प्रारम्भ होंगा । समाज में समरसता का भाव जागृत हो सभी भाइचारे के साथ देश के समग्र विकास में योगदान दे। इसी भाव से यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । डूगरा छोटा के कार्यक्रम में मुख्य वक्ता विधा भारती बांसवाड़ा के जिला सचिव ललित कुमार दवे का बाबासाहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर पाथेय प्राप्त होगा। इस हेतु आज जिला सभाध्यक्ष दिग्पाल सिंह राठौड़, बलवंत सिंह, जसवंत सिंह मेरावत, कलसिंह मच्छार, जसवंत सिंह भरपोडा प्रवीण कुमार माली, पृथ्वीसिंह पडवाल आदि ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया ।।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now