सर्वव्यापी एवं सर्वस्पर्शी का भाव ही भारत माता की सच्ची सेवा : मदन दिलावर
जयपुर।दिनांक 10 अप्रैल 2025 आज राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान जयपुर में संपन्न हुई
संगठन के प्रदेश महामंत्री महेंद्र कुमार लखारा ने बताया की बैठक में तीन सत्र आयोजित हुए प्रथम सत्र में संगठनात्मक गतिविधियों एवं कार्यक्रमों की चर्चा एवं समीक्षा तथा आगामी सत्र के लिए निर्धारित पंचांग की जानकारी दी गई।द्वितीय सत्र में हमारे पालक अधिकारी माननीय निंबाराम जी ,क्षेत्र प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पाथेय प्राप्त हुआ एवं तृतीय सत्र में माननीय शिक्षा मंत्री मदन दिलावर जी का उद्बोधन हुआ।
प्रदेश संगठन मंत्री माननीय घनश्याम जी भाई साहब ने कार्यकर्ताओं से समय का पालन और सदस्यता अभियान में संगठन के प्रत्येक कार्यकर्ता की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने का आवाहन किया
कार्यक्रम की तृतीय सत्र में मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के शिक्षा मंत्री माननीय मदन दिलावर जी का संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री रमेश चंद्र पुष्करणा द्वारा माल्यार्पण साल एवं श्रीफल भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री माननीय घनश्याम जी ने बताया की शिक्षक संघ राष्ट्रीय केवल शिक्षक ही नहीं अपितु शिक्षा, समाज और विद्यार्थी के हित में समय-समय पर सुझाव रखता है जिन पर शीघ्र विचार कर क्रियान्वित करना चाहिए। माननीय शिक्षा मंत्री जी के समक्ष शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रदेश अध्यक्ष रमेश चंद्र पुष्करणा जी ने सरकार द्वारा सभी संवर्गों की डीपीसी करने ,प्रवेशिका को वरिष्ठ उपाध्याय स्कूल में परिवर्तित करने ,तीन गुरुकुलों की स्थापना की घोषणा करने ,कोटा में सैनिक स्कूल बनाने, संस्कृत शिक्षा में डीईओ पद स्वीकृत करने, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के लिए सदैव सरकार का द्वार खुला रखने के लिए माननीय शिक्षा मंत्री जी का आभार जाता है एवं अभिनंदन किया।
कार्यक्रम के अंत में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के महामंत्री महेन्द्र लखारा जी से
डीग जिले के जिलाध्यक्ष अनिल सीही, जिलामंत्री देवेंन्द्र यादव जिला महिला संगठन मंत्री सुनीता फौजदार ने शिक्षक समस्याओं पर गहन विचार विमर्श किया ।