राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा इंदरगढ़ की बैठक आयोजित

Support us By Sharing

न्द्रगढ़ 11 नवम्बर। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा इंदरगढ़ की बैठक चक्र के बालाजी मंदिर परिसर में उपशाखाध्यक्ष जोधराज मीणा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
संपन्न मीडिया प्रभारी रामावतार जांगिड़ ने बताया कि प्रवासी कार्यकर्ता जिला उपाध्यक्ष रामराज मीणा के पर्यवेक्षण में बैठक का आयोजन किया गया। रामराज मीणा ने बताया कि इस बार 17 नवम्बर को जो महिला संगोष्ठी का आयोजन बूंदी में किया जा रहा है। जो अहिल्या बाई होल्कर के 300 वें जन्म शताब्दी वर्ष पर आधारित होगी। उन्होने अधिक से अधिक महिला अध्यापकों की कार्यक्रम में भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रयास करने पर जोर दिया।
बैठक में जिला अध्यापक प्रतिनिधि नरेश मीणा ने अहिल्या बाई होल्कर के जीवन पर प्रकाश डाला व महिला शिक्षिकाओं को पीले चावल देकर व कक्षीय बैठके करके अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की कार्य योजना के बारे में बताया। उन्होने बताया कि 15 से 25 नवम्बर के बीच प्रधानाचार्य संवाद कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा।
उपशाखा अध्यक्ष ने बताया कि महिला संगोष्ठी और प्रधानाचार्य संवाद कार्यक्रम को आयोजित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी व 2007-2008 के शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने हेतु प्रस्ताव सर्वसम्मति लिया गया। महिला उपाध्यक्ष सुनीता मीणा व महिला शिक्षिक प्रतिनिधि खुशबू पंचोली ने महिला संगोष्ठी में अधिक से अधिक महिला शिक्षिकाओं को भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु पूर्ण प्रयास करने का भरोसा दिलाया।
बैठक के दौश्रान सेवानिवृत्त व्याख्याता रतन लाल गोचर व शिवपाल मीणा का सम्मान किया गया। उपसभा अध्यक्ष रेवाड़ी लाल गुर्जर ने आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। वरिष्ठ अध्यापक प्रतिनिधि रामनिवास शर्मा ने भी अपने विचार रखें और कल्याण मंत्र के साथ बैठक का समापन किया। मंच संचालन नरेश मीणा द्वारा किया गया।
बैठक में उपशाखा मंत्री कापरेन सत्यनारायण महावर पंचायत समिति शिक्षक महेंद्र बागड़ी महिला उपाध्यक्ष सुनीता मीणा कोषाध्यक्ष विनोद सामरिया संस्कृत शिक्षा प्रतिनिधि रेखवीरसिंह चौधरी महिला शिक्षक प्रतिनिधि खुशबू पंचोली सुनीता मालव सत्येंद्र मालव जिला महासमिति सदस्य महावीर कंडारा मीठा लाल मीणा कमल योगी मिथिलेश प्रसाद कपिल सागर चौधरी लिखमाराम वेद प्रकाश जयपाल लोकेश आदि कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
नोट:- समाचार के लिए फोटो भेजा है। 5


Support us By Sharing