कुशलगढ़| राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा कुशलगढ़ की बैठक राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय कुशलगढ़ में आयोजित कि गई।उपशाखा कुशलगढ़ के अध्यक्ष पृथ्वीसिंह पडवाल, महिला मंत्री धरणी जोशी एवं मंत्री कन्हैयालाल निनामा ने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देशानुसार राजस्थान की सभी उप-शाखाओं में संगठन की उपशाखा बैठकें आयोजित कि जा रही है उसी क्रम में कुशलगढ़ उपशाखा की बैठक जिला कार्यकारिणी द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक जिला उपाध्यक्ष भरतकुमार माधविया एवं जिला सभाध्यक्ष दिग्पाल सिंह राठौड़ के सानिध्य में सम्पन्न हुई । जिसमें संगठनात्मक गतिविधियों, शिक्षकों की समस्याओं, तथा पहलगाम में आतंकवादियो के हाथों देश भर के निर्ममता पूर्वक मारे गए निहत्थे पर्यटकों को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर जिला सभाध्यक्ष दिग्पाल सिंह राठौड़ ने केन्द्र सरकार से अनुरोध किया की आतंकवादियो का सफाया करने के साथ उनको पनाह देने वाले पाकपरस्त अदृश्य समर्थकों को भी चिन्हित कर उसको भी बेघर कर दिया जाए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति भारत में आतंकवादियो को पनाह देने की सोच भी नहीं सके। । केवल आतंकवादियो का ही सफाया नहीं किया जाए , बल्कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले हर समर्थक का सफाया होना चाहिए। बैठक में सत्र 2025-2026 में कक्षा एक से पांच की पुस्तकों के पाठ्यक्रम में परिवर्तन किया जाता है तो सभी बच्चों को पूरी पाठ्य-पुस्तके दी जाएं । जिससे कोई भी छात्र पाठ्य-पुस्तको से वंचित न रहे । क्योंकि अब तक आधी नई पुस्तकें दी जाती रही है, ओर आधी पुराने बच्चों से ली गई पुस्तके दी जाती रही है । किन्तु पाठ्यक्रम बदलने से ऐसा सम्भव नहीं हो सकेगा । अतः पूरी पुस्तकें दी जानी चाहिए । बैठक के दौरान मुख्य ब्लाक शिक्षा अधिकारी से पिछले दिनों की गई वार्ता की समीक्षा की गई । क्षत्रिय संगठन मंत्री सुभाष चन्द्र नाहटा ने सकारात्मक वार्ता के बिन्दुओं पर अमल किए जाने की बात कही।बेठक में जिला उपाध्यक्ष भरतकुमार माधविया नगर संगठन मंत्री संजय जोशी जसवंत सिंह प्रेमसिंह गणना अशोक कुमार जोशी बलदेव सिंह अड़ जिला प्रतिनिधि द्वितीय श्रेणी सुभाष चन्द्र नाहटा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में धुलेसिंह मईडा धरणी जोशी उरमल डिंडोर दशरथ सिंह मईडा विनोद कुमार सोनी कन्हैयालाल निनामा आदि उपस्थित थे ।