वजीरपुर। राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) उप शाखा वजीरपुर की मीटिंग महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय वजीरपुर में आयोजित की गई। सर्वप्रथम मां सरस्वती के समक्ष जिला कार्यकारी अध्यक्ष सोहन लाल गुप्ता और अध्यक्ष श्रीजेश गुर्जर ने दीप प्रज्वलित कर मीटिंग की शुरुआत की। मीटिंग में निर्णय लिया कि 19-20 जनवरी 2024 के राज्य स्तरीय सम्मेलन जो की कोटा में होने जा रहा है उसके लिए जिम्मेदारी हरिशंकर गुर्जर और जगदीश सिंह राजपूत को दी गई है तथा कम से कम 50 शिक्षक बंधु सम्मेलन में जाने के लिए तैयार किए गए। मीटिंग में शिक्षकों की समस्याओं पर भी चर्चा की गई जिन में वरिष्ठ अध्यापक एवं l-2 के अध्यापकों का पांच दिवसीय विद्यालय आधारित आकलन शिक्षण प्रशिक्षण राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मेलन 19 और 20 जनवरी में होने जा रहा है अतः प्रशिक्षण की तिथि में परिवर्तन के लिए श्रीमान ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी गंगापुर सिटी को पत्र लिखने का निर्णय लिया ताकि राज्य स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में शिक्षक भाग ले सके। वरिष्ठ अध्यापक से व्याख्याता पद के लिए पदोन्नति के लिए जारी लिस्ट में कई शिक्षकों के नाम विलोपित हो गए हैं जबकि पूर्व में जारी की गई सूची में नाम है,विलोपित नाम को जुड़वाने के लिए भरतपुर पत्र लिखा जाए, महात्मा गांधी विद्यालय में संचालित बाल वाटिकाओं में अधिशेष हुए शिक्षकों का वेतन व्यवस्था की भी मांग की गई है, कई पीईईओ क्षेत्र में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लिए एम ए सी पी के आदेश नहीं किये जा रहे हैं आदेशों में असमंजस की स्थिति बताकर तृतीय श्रेणी अध्यापकों के लिए एमएसपी नहीं की जा रही है उसके लिए संबंधित पीईईओ को पत्र लिखने का निर्णय लिया।
मीटिंग में जिला कार्यकारी अध्यक्ष सोहनलाल गुप्ता उपशाखा वजीरपुर अध्यक्ष श्रीजेश गुर्जर, हरिशंकर गुर्जर ,जगदीश सिंह राजपूत, पंकज छिपी, बाबूलाल मीणा, मुजम्मिल अहमद, हेमराज शर्मा, अशोक फौजदार, थान सिंह एवं अन्य शिक्षक साथी उपस्थित थे।