राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत ने सौंपा ज्ञापन
डीग आज दिनांक 29 9 23 को राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत के जिला अध्यक्ष मुन्नालाल की अगवाई में शेखावत के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री राजस्थान के लिए एक ज्ञापन जिला कलेक्टर शरद मेहरा के लिए शाम 4:00 बजे दिया गया ज्ञापन में सरकार से मांग की गई की समग्र शिक्षा अभियान में 27 से 30 वर्षों से कार्यरत पूर्व लोक में संविदा कार्मिको की समस्याओं का समाधान किया जाए राज्य सरकार ने कर्मचारीयों के प्रति संवेदनशीलता के तहत निर्णय लिया है परन्तु उक्त सभी संवर्गों से पूर्व राज्य की सेवामे नियुक्त लोक जुम्बिश कर्मचारी एवं सेवा नियम 1993 के तहत नियमित वेतन श्रृंखला में संविदा में नियुक्त किये गये थे जिसमें वेतन आयोग चयनित वेतन मांग पीएल मेडिकल जैसी सुविधाओं से युक्त उक्त सेवा नियम पर दिनांक 01.07.2004 से निष्प्रभावी माने जा रहे है तथा न ही इनके लिये नये नियम बनाये गये है एवं संविधान नियम 2022 से भी इन्हें बाहर रखा गया है। जिसे कर्मचारियों के साथ अनायास ही सौतेला व्यवहार हो रहा है।
इस सम्बन्ध में कर्मचारी द्वारा आपको पूर्व में पत्र के माध्यम से निवेदन किया गया है जो कि पार्टी द्वारा विधानसभा चुनाव 2008, 2018 में इन कर्मचारीयों की समस्याओं के निराकरण का वादा किया हुआ है।
ज्ञापन देने में मुन्नालाल जिलाध्यक्ष,गिरेश शर्मा,मुन्ना सिंह,फूल सिंह फौजदार,ब्रजकिशोर गुप्ता, राजीव गुप्ता, केहरी सिंह आदि शामिल हुए।