राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र


राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम) ने मुख्यमंत्री महोदय को RGHS कटौतियों और दो से अधिक संतान वाले पदोन्नति से वंचित शिक्षकों की छाया पद स्वीकृत कर डीसी करने के सम्बन्ध में जिला अध्यक्ष सोहन लाल गुप्ता ने लिखा पत्र

गंगापुर सिटी। पंकज शर्मा। 8 अक्टूबर 2023। राजस्थान शिक्षक संघ( सियाराम ) के जिला अध्यक्ष सोहन लाल गुप्ता ने बताया कि

1. निजी अस्पतालों में जांच करवाने हेतु सरकारी डॉक्टर के अनुमोदन की बाध्यता हटायी जाये।
2.निजी अस्पताल में भर्ती कर्मचारी को एक दिन 1000 रुपये की ही दवाई दिये जाने की बाध्यता हटायी जाये।
3.एक बार में केवल एक ही डांक्टर को O.P.D . में परामर्श की बाध्यता हटायी जाये।
एफ.एस.एस.आई. मार्क वाली समस्त दवाइयां इस योजना में शामिल करवायी जाये।
4.महिला कर्मचारी के सास ससुर को भी RGHS के इलाज के अन्तर्गत शामिल किया जाये।
5. RGHS के प्रारंभ में दिये गये जांच पैकेज में की गयी कटौती को निरस्त कर जांच पैकेज पूर्ववत लागू किया जाये।
उल्लेखनीय है RGHS योजना में कर्मचारियों के वेतन से हर महीने कटौती की जा रही है।
महेश चंद जैन ने बताया कि कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना दिनाँक 16-03-2023 एवं परिपत्र क्रमांक पं. 7 (1) कार्मिक / क-2 / 95 पार्ट / दिनाँक 24-05-23 के अनुसार दिनांक 01.06.2002 अथवा उसके पश्चात दो से अधिक संतान होने के फलस्वरूप पूर्व में प्रभावी नियमों में विहित प्रावधानों के कारण पदोन्नति से वंचित रहने वाले अध्यापकों, वरिष्ठ अध्यापकों, व्याख्याताओं व प्रधानाचार्यों की पदोन्नति की जानी है,लेकिन इसको लेकर अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है, जिससे इन शिक्षकों में सरकार के प्रति गहरा रोष है एवं ये सभी शिक्षक मानसिक रूप से परेशान हैं।संगठन ने इन सभी शिक्षकों के लिए वित्त विभाग से छाया पद स्वीकृत करवाकर पूर्व की बकाया रिव्यू डीपीसी कर अविलम्ब नियमित पदोन्नति दिलवाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने की मांग मुख्य मंत्री से की है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now