कुशलगढ़| 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय तीरंदाजी 17 वर्ष छात्र-छात्रा प्रतियोगिता हेतु दल रवाना हुआमुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भेमजी खांट के निर्देशन में मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भीमजी सुरावत व जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अंजुम शफ़ब ने हरी झंडी दिखाकर दल को नडियाद गुजरात हेतु रवाना किया। इस अवसर पर दलाधिपति बापू लाल माली उपजिला शिक्षा अधिकारी शारीरिक शिक्षा बालिका विद्यालय कुशलगढ़ के संस्था प्रधान पवन कुमार मारू उपस्थित रहे। संस्था प्रधान मारू ने बताया की 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय तीरंदाजी 17 वर्ष छात्र-छात्रा प्रतियोगिता हेतु चयन एवं प्रशिक्षण शिविर शिविर स्थानीय विद्यालय में 8 दिनों से चल रहा था। जिसमें चयनित 24 खिलाड़ियों को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय कुशलगढ़ में प्रशिक्षण दिया गया। दल के साथ 11 अधिकारी एवं कार्मिक भी रवाना हुए जिसमें शिविराधिपति बापू लाल माली प्रशिक्षक महेश गरासिया आनंद कुमार स्वामी प्रशांत पंडवाला यशोदा गरासिया राजेश्वरी व्यास अचल कुमार मालोत रितेश कुमार वसुनिया सुनील मईड़ा को भी रवाना किया गया। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी मैडम द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया तथा उन्हें राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भीमजी सुरावत ने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर मेडल व पुरस्कार राजस्थान को ही मिले ऐसा विश्वास खिलाड़ियों में जगाया।राजस्थान दल को रवाना करने हेतु मांगीलाल वसुनिया जिज्ञासु नेमा कमलेश मईड़ा धीरज डामोर योगेश दोसी आदि उपस्थित रहे।