बांसवाड़ा, अरुण जोशी। परिषद के भीमकुंड स्थित आश्रम परिसर में आज जगदीश कुलमी (प्रदेश सगठन मन्त्री राजस्थान वनवासी कल्याण परिषद) सन्त रामप्रकाश महाराज विकासराज (विभाग प्रचारक बासवाडा) जगदीश प्रसाद जोशी (सरक्षण) भीमसिंह सुरावत(प्रदेश उपाध्यक्ष) अशोक(विभाग कार्य वाह),की गरिमामय उपस्थिति में बैठक सम्पन्न हुई! बैठक में कार्यकर्ता नियोजन किया गया। जिसमें परिषद की बासवाडा जिला कार्यकारिणी में जिलाध्यक्ष लालशकर निनामा जिला मंत्री जयप्रकाश पाठक जिला श्रद्धा जागरण प्रमुख लालचंद रावत एवं नगर कार्यकारिणी घोषणा में रजनीश गुप्ता रतनलाल खराडी गोविन्द सिंह राव मयक प्रजापत निलेश भोई जय त्रिवेदी एवं गढी परतापुर नगर समिति में शकरलाल जादोव सुरेश व्यास सुरेश डामोर दिनेश डाबी महेन्द्र सिह रघुवीर सिंह राधेश्याम प्रदीप भट्ट आदि के दायित्वों की घोषणा हुई! बैठक के अन्त में पहल गाँव में हुई घटना में शहीद हुए सभी की आत्माओं की शान्ति हेतु मोन रखकर समापन किया। बेठक में भरतजी कुमावत रमेश चरपोटा जमनालालजी खाट दिलीप चरपोटा वालम गणावा धुलेश्वर भणात विजयपाल चरपोटा कमजी भाई मछार राजुलाल दायमा गणेश खराडी आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन वेलजी भाई देवदा ने किया। आभार जिलाध्यक्ष लालशकर निनामा ने व्यक्त किया।