Rajasthan Weather: राजस्थान में तेज सर्दी का प्रकोप जारी, कई शहरों में तापमान 10 डिग्री से नीचे


Rajasthan Weather: जयपुरः राजस्थान में कड़ाके की सर्दी का सितम बरकरार है. दिन का पारा लुढकने से रात के मुकाबले दिन में ठिठुरन बढ़ गई है. उत्तरी बर्फीली हवाओं ने प्रदेश में कंपकंपी छुड़ा दी है. आज राजस्थान के कई जिलों में कोहरा और गलन देखने को मिली है. जयपुर और आसपास के क्षेत्रों में भी कोहरा छाया हुआ है. जयपुर समेत प्रदेशभर में तापमान में गिरावट आई है. कोहरे के कारण वाहन चालकों को परेशानी हो रही है.

दौसा में मौसम का बदला मिजाज:

दौसा में मौसम का मिजाज बदल गया है. दो दिन से जारी घने कोहरे ने दिनचर्या थाम दी है. दौसा शहर कोहरे के आगोश में है. वाहन चालकों को विजिबिलिटी की समस्या हो रही है. कड़ाके की सर्दी में अलाव लोगों का सहारा बना हुआ है.

फतेहपुर-शेखावाटी में पश्चिमी विक्षोभ के दबाव से पारे में बढ़ोतरी जारी:

फतेहपुर-शेखावाटी में सर्दी का कहर जारी है. पश्चिमी विक्षोभ के दबाव से पारे में बढ़ोतरी हुई है. 10 से 12 जनवरी तक फतेहपुर-शेखावाटी में फिर से मावठ हो सकती है. तेज हवाओं के चलते मौसम में बदलाव आया है. लोग जगह-जगह अलाव  जला रहे हैं. मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को न्यूनतम तापमान 9.5 डिग्री दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें :  आवश्यक सेवाओं की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित

पाली पश्चिमी विक्षोभ का असर :

पाली में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से दिन में तापमान में गिरावट आयी है. सुबह तखतगढ़ का न्यूनतम तापमान 7 डिग्री व अधिकतम 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 3 दिन से दोपहर में तल्ख धूप बरकरार रहने से गर्मी का अहसास हुआ. 10-12 जनवरी के दौरान बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के क्षेत्रों में  मेघगर्जन के साथ बारिश व मावठ होने की संभावना है.


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now