Rajasthan Weather: राजस्थान के कुछ इलाकों में अगले हफ्ते हल्की बारिश होने की संभावना है। इस बीच, बीते 24 घंटे में राज्य के विभिन्न हिस्से के तापमान में गिरावट देखी गई है।
राजस्थान में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। राज्य के विभिन्न हिस्सों में तापमान लुढकने से ठंड में और इजाफा हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले हफ्ते राज्य के कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। खास तौर से 21 और 22 जनवरी को एक नयावेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा। इसकी वजह से राज्य के उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-पूर्वी क्षेत्रों में हल्की बारिश हो सकती है।
यहाँ है बारिश के आसार
मौसम विभाग ने बताया कि इस बारिश से ठंड में कुछ राहत मिल सकती है, लेकिन सर्दी का असर अभी जारी रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि 21 जनवरी को राजस्थान के जयपुर, भरतपुर संभाग, जोधपुर और बीकानेर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है। वहीं, 22 जनवरी को भी 21 जनवरी जैसा हाल रहने की संभावना है।
अलवर में सबसे कम तापमान दर्ज
इस बीच, बीते 24 घंटे में राजस्थान के विभिन्न हिस्से में तापमान में गिरावट देखी गई है। राजस्थान के अलवर में 7.2 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। गंगानगर और करौली में 7.7 डिग्री, जैसलमेर में 7.9 डिग्री, संगरिया में 8.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 9.2 डिग्री, पिलानी और कोटा में 9.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। जयपुर शहर में बीते 24 घंटे में ठंडी हवाएं चलने के कारण सर्दी बढ़ गई है। हल्की धूप ने थोड़ी राहत जरूर दी है, लेकिन शाम के 6:00 बजे के बाद तापमान 17 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।
आज 14 जिलों के लिए कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने 19 जनवरी को 14 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इन 14 जिलों में अलवर, बारां, चित्तौड़गढ, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, भरतपुर, करौली, कोटा, सीकर, सवाई माधोपुर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर जिले शामिल हैं। इसके अलावा 6 जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। इन 6 जिलों में अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर शामिल है।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।