Rajasthan Weather Today : अगले तीन घंटों में सात जिलों के लिए मावठ का अलर्ट प्रदेश के कई शहरों में बारिश


Rajasthan Weather Update Today : प्रदेश के मरुस्थल जैसलमेर में बीते 24 घंटों में 1.5 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वहीं जयपुर मौसम केंद्र ने पाली, अजमेर, सीकर, चुरू, झुंझुनू, नागौर और जोधपुर में अगले 3 घंटों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से शनिवार सुबह प्रदेश के कई शहरों में बारिश शुरू हो गई है। अजमेर, नागौर, सीकर, फतेहपुर (सीकर), बाड़मेर, जैसलमेर में शनिवार सुबह-सुबह बारिश शुरू हो गई है। बूंदाबांदी के कारण सर्दी और कोहरे का प्रभाव भी बढ़ गया है। मौसम विभाग ने आज सुबह से ही इन जिलों में बूंदाबांदी की चेतावनी जारी कर दी थी।

जयपुर मौसम केंद्र ने अब से कुछ देर पहले अजमेर, सीकर, चुरू, झुंझुनू, नागौर और जोधपुर में बारिश का अलर्ट जारी किया था। यह अलर्ट तीन घंटों के लिए जारी किया गया है। वहीं चूरू, सीकर, अलवर, दौसा, हनुमानगढ़ और झुंझुनू में ओले गिरने की संभावना है। 12 और 13 जनवरी को घने कोहरे का भी अलर्ट है। हालांकि 12 जनवरी से प्रदेश में फिर से मौसम शुष्क होने के अनुमान जारी किए गए हैं। इस दौरान अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी 2 से 4 डिग्री तक का बदलाव हो सकता है।

राजधानी जयपुर में भी मौसम बदल गया है। आज सुबह से ही बादल छाए हुए हैं। शीतलहर चल रही है। मौसम विभाग ने आज जयपुर में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की है।

बीते 24 घंटों में तापमान की बात करें तो प्रदेश में सबसे ठंडा दिन हनुमानगढ़ और धौलपुर में दर्ज किया गया। यहां अधिकतम तापमान 16.7 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं अलवर में 17.2, करौली में 19.5 और माउंट आबू में अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

17 से 23 जनवरी तक पूर्वी राजस्थान में बारिश

मौसम विभाग ने आगामी दो सप्ताह के लिए पूर्वानुमान जारी कर दिए हैं। इनके अनुसार प्रदेश में 17 से 23 जनवरी के बीच बारिश का दौर चलेगा। इसमें पूर्वी राजस्थान में सामान्य से अधिक बारिश हो सकती है। वहीं 12 जनवरी से प्रदेश में कोहरे का प्रभाव बढ़ेगा। तापमान की बात करें तो इस अवधि में अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य स्तर पर ही बने रहने का अनुमान है।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now