नहीं सहेगा राजस्थान अभियान के दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई
भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे ” नहीं सहेगा राजस्थान अभियान ” के तहत डीग के हिन्दी पुस्तकालय में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक संभाग प्रभारी हेमराज मीणा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुई lजिसमें डीग , नगर व कामां के भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे । वहीं बैठक में संभाग के सह प्रभारी सोमनाथ , जिलाध्यक्ष ऋषि बंसल , निवर्तमान जिलाध्यक्ष डॉ शैलेश दिगम्बर सिंह व शहर मंडल अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे । बैठक में आगामी 1 अगस्त को जयपुर में सचिवालय के घेराव को लेकर रणनीति तैयार की गई । इस दौरान संभाग प्रभारी हेमराज मीणा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान में अपराध और भ्रष्टाचार चरम सीमा पर हैं , आये दिन महिलाओं पर अत्याचार , बलात्कार , लूट व दिन दहाड़े हत्याएं और युवाओं के साथ गहलोत सरकार का छलावा कांग्रेस के लिए आम बात हो गयी है जिससे राजस्थान की जनता ऊब चुकी है । संभाग प्रभारी ने लाल डायरी का जिक्र करते हुए बताया कि लाल डायरी जनता के सामने उजागर होनी चाहिए जिससे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के काले चिट्ठे का खुलासा हो सकेगा । उन्होंने बताया कि गहलोत सरकार के भ्रष्टाचार व अपराध के विरोध में 1 आगामी अगस्त को जयपुर में सचिवालय का घेराव किया जायेगा ।