राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन


कुशलगढ़| राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन पंचायत समिति सभागार कुशलगढ़ में आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान कानहीग रावत ने की एवं मुख्य अतिथि भीमा भाई डामोर पूर्व संसदीय सचिव राजस्थान सरकार रहे। विशिष्ट अतिथि एसडीम ऋषिराज कपिल मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भीमजी सुरावत और तहसीलदार शंकर लाल मईडा विकास अधिकारी रामराज आदि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने कार्यक्रम के उद्घाटन में भाग लिया ।युवा महोत्सव में ब्लॉक कुशलगढ़ से 15 से 29 वर्ष के युवाओं ने भाग लिया जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी भीमजी सुरावत ने अतिथियों स्वागत किया एवं युवाओं को आगे बढ़ाने हेतु प्रेरणादायक उद्बोधन दिया एवं युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए प्रोत्साहित किया। युवा महोत्सव को संबोधित करते हुए प्रधान कानहीग रावत ने खुशी जाहिर की नवनियुक्त एसडीएम साहब युवा है और ब्लॉक को आगे बढ़ाएंगे साथ ही पूर्व संसदीय सचिव भीमा भाई डामोर ने भी युवाओं को जिला स्तर एवं राज्य स्तर पर अपना नाम रोशन करने हेतु प्रोत्साहित किया एवं नव नियुक्त एसडीएम साहब ऋषि राज कपिल द्वारा आज कुशलगढ़ में पदभार ग्रहण करने पर खुशी जाहिर की। इस युवा महोत्सव में विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें एकल नृत्य में प्रथम स्थान राजकुमार समूह नृत्य में प्रथम स्थान गौतम लाल पंचायत बस्सी समूह गीत में प्रथम स्थान माया और समूह मोहकमपुरा। एकल गीत में पंकज कटारा पंचायत चुडादा । कहानी लेखन में बालू भूरिया मोकमपुरा और पेंटिंग में हेमलता मईडा पोटलिया ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के समापन के अवसर पर सभी प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को एसडीम ऋषि राज कपिल ने प्रमाण पत्र एवं शील्ड वितरण किया इस अवसर पर संदर्भ व्यक्ति दयाराम परमार इत्यादि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अजय निगम ने किया आभार दयाराम परमार ने माना।

राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now