सांस्कृतिक कार्यक्रम के बीच प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को किया पुरुस्कृत
नदबई, 9 दिसम्बर।कस्बे के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में सोमवार को राजस्थान युवा महोत्सव का आयोजन हुआ। जिसका शुभारम्भ प्रधान मुन्नीदेवी, हिम्मत सिंह व तहसीलदार कैलाश गौतम ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया। बाद में प्रधान मुन्नीदेवी ने समाज में विकास के लिए महिला सशक्तीकरण को प्राथमिकता देते हुए महिला शिक्षा को बढ़ावा देने को कहा। इससे पहले मुख्य ब्लॉंक शिक्षा अधिकारी सुरेश भातरा के नेतृत्व में शिक्षकों ने समारोह में मौजूद अतिथियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
समारोह में मौजूद प्रधान मुन्नीदेवी ने जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए विद्यार्थियों को लाभान्वित होने व ग्रामीण क्षेत्र में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीणों को हरसंभव सहयोग करने का संकल्प दिलाया। बाद में संास्कृतिक कार्यक्रम के बीच अलग-अलग प्रतियोगिता में विजयी छात्राओं को स्मृति चिंहृ देकर पुरुस्कृत किया। समारोह में दिलीप उपाध्याय, अशोक उपाध्याय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रज्जन सिंह महुआ, पूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विक्रम फौजदार, सत्येन्द्र सिंह गुड्डू आदि मौजूद रहे। जबकि, समारोह का संचालन उपप्रधानाचार्य दिलीप सिंह ने किया।