राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद फुटबॉल में राजस्थान की लगातार तीसरी जीत

Support us By Sharing

राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद फुटबॉल में राजस्थान की लगातार तीसरी जीत

लालसोट 20 जनवरी। रांची झारखंड में 17 से 21 जनवरी तक आयोजित हो रही 67 वीं राष्ट्रीय विद्यालयी खेलकूद प्रतियोगिता में राजस्थान की फुटबॉल आयु 14 वर्ष छात्र वर्ग की टीम ने पहले मैच में पश्चिम बंगाल को 3-2 से हिमाचल की टीम को 7-0 से हराने के बाद अपने तीसरे मैच में इंटरनेशनल बोर्ड स्कूल स्पोर्ट्स आर्गेनाईजेशन की टीम को 2-0 से हराया।
पहले हाफ में कौस्तुभ बोहरा के गोल से 1-0 की बढत लेने के बाद दूसरे हाफ में लिपू ने गोल दागते हुए 2-0 से विजय प्राप्त की। राजस्थान की टीम का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दौसा जिले की लालसोट तहसील में दिनांक 9 जनवरी से 14 जनवरी को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कल्यावाली ढाणी में किया गया था। राजस्थान की छात्र और छात्रा टीम के साथ चीफ डे मिशन कृष्ण कुमार जैमिनी प्रशिक्षक के रूप में नरेश वशिष्ठ दिनेश डाबरा महावीर रणवीर जयप्रकाश हर्षजी सुमित शर्मा सुमन शर्मा दीप शिखा सम्मिलित हैं।
चीफ डे मिशन कृष्ण कुमार जैमिनी ने बताया राजस्थान की टीम ने लगातार विजय प्राप्त करते हुए अपने पुल में टॉप पर रही है। राजस्थान टीम के खिलाड़ी बहुत ही अच्छे खेल का प्रदर्शन कर रहे हैं।


Support us By Sharing
error: Content is protected !!