राजौली विद्यालय का किया सम्बलन


लालसोट 12 दिसराजौली विद्यालय का किया सम्बलनम्बर। डॉ एस डी उपाध्याय व्याख्याता डाइट बसवा द्वारा शाला सम्बलन के दौरान राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राजौली का विजिट किया गया।
डॉ शर्मा द्वारा विद्यालय में कक्षा कक्षों में जाकर विद्यार्थियों को राज सरकार की शाला सम्बलन योजना के अनुसार शिक्षा व राज्य सरकार की अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी एवं छात्र-छात्राओं से प्रश्न, उत्तर पूछ कर शिक्षण के स्तर की जानकारी ली। उसके पश्चात सभी स्टाफ सदस्यों की मीटिंग ली गई जिसमें समय की पाबंदी, प्रार्थना सभा को और अधिक
प्रभावी बनाने के लिए हारमोनियम ढोलक का उपयोग करने समाचार पत्रों की जानकारी और नैतिक उद्बोधन के द्वारा नई पीढ़ी को संस्कारवान बनाना रजिस्ट्रर संधारण करने, शिक्षण कार्य पाठ योजना बनाकर पढ़ाने के लिए एवं शिक्षक मूल्यांकन, समूह निर्धारण करने से संबंधित सुझाव व सरकारी योजनाओं की जानकारी दी।
इस दौरान प्रधानाचार्य रामनिवास मीणा, उपाचार्य कमलेश मीणा, शिवराज मीणा, विष्णु अग्रवाल, ममता मीना, रामजीलाल बैरवा, विजय कुमार शर्मा, अशोक शर्मा, गुलाब मीणा, सुमित्रा शर्मा, पुष्पलता खोलिया, ममता सांवरिया सहित सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।


WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now