वागड़ के विकास के लिए तत्पर रहेंगे-राजेंद्र भट्ट

Support us By Sharing

बांसवाड़ा|आज वागड़ में उदयपुर के संभाग आयुक्त पद से आईएएस अधिकारी राजेंद्र भट्ट के सेवा निवृत होने पर नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया समारोह के संयोजक दिगंबर जैन महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकेश मेहता ने बतलाया की उदयपुर के संभाग आयुक्त राजेंद्र भट्ट के सर्व समाज द्वारा नागरिक अभिनंदन समारोह किया गया इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बांसवाड़ा संभाग के पूर्व संभाग आयुक्त एवं वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजेंद्र भट्ट रहे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता बांसवाड़ा के संभाग आयुक्त नीरज के पवन ने की इस कार्यक्रम में अतिथियों के रूप में जनजाति विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ केशव चंद्र ठाकुर आरएएस अधिकारी राजेश जोशी आरएसडब्ल्यूएम के बिजनेस हेड नरेश बहेडिया जिला आयकर अधिकारी शशिकांत गुप्ता जिला रसद अधिकारी जीआर ओलारिया प्रमुख चिकित्सा अधिकारी खुशवंत सिंह राठौड़ भारत विकास परिषद के मैं शाखा के अध्यक्ष हरीश कलाल रहे।समारोह को संबोधित करते हुए राजेंद्र भट्ट ने कहा कि उन्होंने वागड़ मेवाड़ के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है आगे भी जनजाति क्षेत्र के विकास के लिए केंद्र सरकार एवं राजस्थान सरकार से वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क कर क्षेत्र के विकास में आम भूमि का निभाई जाएगी।जनजाति कमिश्नर के रूप में भी बांसवाड़ा डूंगरपुर एवं प्रतापगढ़ में अनेक सरकारी योजनाओं कल लाभ जनता तक पहुंचाने की बात कहीं।संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने अपने उद्बोधन में कहा कि मां त्रिपुरा सुंदरी के आशीर्वाद से उनके मन में वागड़ की सेवा करने का जज्बा है और इसी क्रम में सभी समाजसेवी एवं विभिन्न धर्मो के अध्यक्षों का सहयोग अपेक्षित रहेगा नीरज के पवन ने राजेंद्र भट्ट के भीलवाड़ा कोरोना मॉडल का भी जिक्र किया।सभा को संबोधित करते हुए जीटीयू के कुलपति केशव चंद्र ठाकुर ने भी शिक्षा के क्षेत्र में वागड़ क्षेत्र को आगे ले जाने की बात कही।कार्यक्रम के संयोजक दिगंबर जैन समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विकेश मेहता ने कहा कि बांसवाड़ा में राजस्थान के कई जांबाज अधिकारियों ने काम किया है जो आज प्रमुख शासन सचिव पद पर हैं उनके माध्यम से संपर्क कर वागड़ को आगे ले जाने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे उन्होंने सभी समाज सेवायों का एवं विभिन्न धर्मो के समाजों के अध्यक्षों का स्वागत अभिनंदन किया। मेहता ने कहा कि आईएएस अधिकारी राजेंद्र भट्ट से निवेदन है हमारे वागड़ के लिए आगे सरकारों से पैरवी करें एवं इस इलाके को आगे ले जाने का काम करें। इस अवसर पर मेहता ने वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव सिंह ठाकुर अपर्णा अरोड़ा गायत्री राठौड टी रविकांत समेत पुराने जिला कलेक्टरों के कार्यकालों को याद करते हुए जिले की उपलब्धियां को गिनाया। कार्यक्रम में नेमा समाज के अध्यक्ष निमेश मेहता राजपूत समाज की जय गिरिराज सिंह बाहुबली कॉलोनी जैन समाज के कमल सारगिया मुस्लिम समाज के राजाउद्दीन शेख रईस खान बोहरा समुदाय के डॉ मुन्नवर हुसैन सिंधी समाज के अनिल मेठानी अग्रवाल समाज के मनोज अग्रवाल

मोहन कॉलोनी जैन समाज के डी के जैन खांडू कॉलोनी जैन समाज के मानभद्र डागरा हाउसिंग बोर्ड जैन समाज के रमेश जैन कावड़ यात्रा संघ के के कांतिलाल पटेल उत्सव फाउंडेशन के हितेश पटेल सुनील मेहता शिक्षा अधिकारी तन्मय मेहता युवा समाजसेवी मयंक जैन अपना परिवार संस्थान के बोहरा युवा समाज के बुरहानी रतलामी सिंधी युवा पंचायत के सुनील कालरा अपना परिवार के युवा संस्थान के ईशान पंड्या हर्ष पंचाल नेहल जैन सूरज कुमार आदि मौजूद रहे। चार्टर अकाउंटेंट एसोसिएशन के हेमंत जैन युवा आर्किटेक्ट दृष्टा जैन शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य विशाल उपाध्याय के नेतृत्व में भी राजेंद्र भट्ट का स्वागत अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर समाज सेवी सुबोध मालोत विनोद शाह पण्डित हिंद किशोर जोशी साहित्यकार जलज जानी आदित्य कालेआईसीआईसीआई बैंक महाप्रबंधक अनिल रांका समेत कई अधिकारियों ने राजेंद्र भट्ट का स्वागत किया।महावीर इंटरनेशनल शाखा नोगामा के प्रतिनिधिमंडल ने सुरेश गांधी एवं कवि उत्सव जैन के नेतृत्व में स्वागत अभिनंदन किया। वही आरके मार्बल के अधिकारी विनोद शर्मा मयूर मिल के ममतेश जैन भी उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संपूर्ण संचालक शिक्षा अधिकारी विजय कृष्ण वैष्णव ने किया।अपना परिवार संस्थान के संस्थापक विकेश मेहता हरीश कलाल एवं विजय कृष्ण वैष्णव ने आईएएस अधिकारी राजेंद्र भट्ट को अपना परिवार संस्थान के संरक्षक पद पर मनोनीत कर उनका दुपट्टा उड़ा कर स्वागत किया।


Support us By Sharing