राजेंद्र पुष्पा गोखरू आदर्श समाज दंपती अलंकरण से सम्मानित


भीलवाडा।श्री महावीर युवा मंच संस्थान द्वारा प्रत्येक चार सालों में होने वाला सकल जैन समाज का 8वां स्वामी वात्सल्य (जैन महाकुंभ) भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याणक के उपलक्ष्य में बीएन कॉलेज उदयपुर में हुआ। इसमें मुख्य अतिथि राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया ने राजेंद्र पुष्पा गोखरू को आदर्श समाज दंपती अलंकरण से सम्मानित किया। राज्यपाल के अलावा सहकारिता मंत्री गौतम दक, जेएसजी भीलवाड़ा मैन व बीजेएस के अध्यक्ष राजेंद्र गोखरू, जैन कांफ्रेंस राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष व बीजेएस राजस्थान महिला विंग चेयरमैन, जेएसजी संगिनी अध्यक्ष पुष्पा गोखरू, भारतीय जैन संगठन के महामंत्री राजकुमार फत्तावत ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। समारोह में शांतिलाल वेलावत को समाजभूषण, सागवाड़ा के समाजसेवी दिनेश खोडनिया को समाज गौरव से अलंकरित किया। संचालन महामंत्री विजयलक्ष्मी गलूंडिया ने किया।


यह भी पढ़ें :  अनुशासन ही जीवन का रक्षा कवच- उपाध्याय
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now