राजेष गुर्जर क्वान कीडो नेशनल विजेता


सवाई माधोपुर 29 अप्रैल। जे.जे.टी विष्वविद्यालय झूंझुनु द्वारा 25 से 28 अप्रैल तक आयोजित क्वान कीडो नेशनल गेम में महाविद्यालय के छात्र राजेष गुर्जर पुत्र भ्रमसिंह गुर्जर निवासी रईथा खुर्द ने क्वान की डो नेशनल गेम में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ गोपाल सिंह एवं खेल अधिकारी मोहम्मद शाहीद जैदी ने खुषी व्यक्त की व छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की।


यह भी पढ़ें :  उपसभापति रामलाल योगी पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने का आरोप, बर्खास्त करने की मांग की
WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now