सवाई माधोपुर 29 अप्रैल। जे.जे.टी विष्वविद्यालय झूंझुनु द्वारा 25 से 28 अप्रैल तक आयोजित क्वान कीडो नेशनल गेम में महाविद्यालय के छात्र राजेष गुर्जर पुत्र भ्रमसिंह गुर्जर निवासी रईथा खुर्द ने क्वान की डो नेशनल गेम में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ गोपाल सिंह एवं खेल अधिकारी मोहम्मद शाहीद जैदी ने खुषी व्यक्त की व छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की।

2014 से लगातार पत्रकारिता कर रहे हैं। 2015 से 2021 तक गंगापुर सिटी पोर्टल (G News Portal) का बतौर एडिटर सञ्चालन किया। 2017 से 2020 तक उन्होंने दैनिक समाचार पत्र राजस्थान खोज खबर में काम किया। 2021 से 2022 तक दैनिक भास्कर डिजिटल न्यूज और साधना न्यूज़ में। 2021 से अब तक वे आवाज आपकी न्यूज पोर्टल और गंगापुर हलचल (साप्ताहिक समाचार पत्र) में संपादक और पत्रकार हैं। साथ ही स्वतंत्र पत्रकार हैं।