राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन आज प्रातःकाल 9:00 बजे होगा लोहागढ़ स्टेडियम भरतपुर में
भरतपुर-जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय भरतपुर एवं उपनिदेशक महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम राजकीय विद्यालय भरतपुर संभाग भरतपुर की अध्यक्षता में आयोजित लोहागढ़ स्टेडियम भरतपुर में आयोजित आज की बैठक में सभी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर प्रतियोगिता हेतु गठित समस्त 14 प्रकार की समितियों यथा नियंत्रण कक्ष एवं झंडा, भोजन एवं जलपान, उद्घाटन एवं समापन, आवास, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मीडिया प्रेस नोट, मार्च पास्ट, भंडार, खेल मैदान निर्माण, चिकित्सा, ड्राज, टेक्निकल फोटो वीडियो, प्रमाण पत्र मेडल निर्माण वितरण, निमंत्रण पत्र मुद्रण वितरण समितियों के प्रभारी अधिकारियों तथा कार्मिकों को आवश्यक निर्देश प्रदान कर दिए गए हैं।
इस जिला स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी जिला स्तरीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता 2023 में 09 प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत 292 टीमों के 2643 खिलाड़ी भाग लेंगे। सभी खेल प्रतियोगिताओं के ड्राज निकाल दिए गए हैं।
इस ओलंपिक प्रतियोगिता के अंतर्गत रस्साकशी महिला, खो-खो महिला, शूटिंग वॉलीबॉल पुरुष, फुटबॉल महिला पुरुष, एथलेटिक्स महिला पुरुष, वॉलीबॉल महिला पुरुष, बास्केटबॉल महिला पुरुष, कबड्डी महिला पुरुष, टेनिस बॉल क्रिकेट महिला पुरुष की की खेल प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। इन प्रतियोगिताओं के लिए महारानी श्री जया कॉलेज, मास्टर आदित्येन्द्र स्कूल, सेंट पीटर्स स्कूल, लोहागढ़ स्टेडियम भरतपुर के खेल मैदानों पर मैदान बनाए गए हैं।
इन खेल प्रतियोगिताओं के अंतर्गत रस्साकशी तथा शूटिंग बॉल खेल की टीमें ग्रामीण क्षेत्र से होंगी। जबकि बास्केटबॉल तथा एथलेटिक्स खेल की टीमें शहरी क्षेत्र से होंगी। वाहनों की पार्किंग व्यवस्था एवं चल शौचालयों की व्यवस्था लोहागढ़ स्टेडियम के बाहर रहेगी।
बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मुख्यालय भरतपुर एवं उपनिदेशक महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भरतपुर संभाग भरतपुर प्रेम सिंह ,श्याम सिंह सागर एडीईओ, गंभीर सिंह, विजय सिंह, जल सिंह सहित इस राजीव गांधी ग्रामीण तथा शहरी ओलंपिक खेल प्रतियोगिता 2023 के अंतर्गत नियुक्त समस्त प्रभारी अधिकारीगण, शारीरिक शिक्षक, शिक्षक तथा अन्य कार्मिक गण उपस्थित रहे।