राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेल
भरतपुर की विजेता टीमें राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए जोधपुर रवाना
अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार स्वामी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
भरतपुर, 23 सितम्बर। अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार स्वामी ने राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों के तहत जिले के विजेता खिलाड़ियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए लोहागढ़ स्टेडियम से हरी झंडी दिखाकर जोधपुर के लिए रवाना किया। इस दौरान उन्होंने विजेताओं को मतदान अवश्य करने संबंधी शपथ भी दिलाई।
गौरतलब है कि माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा संख्या-43 की अनुपालना में आयोजित राज्य स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन 25 सितम्बर 2023 से 28 सितम्बर 2023 तक जोधपुर में किया जाना है जिसमंे भरतपुर में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलम्पिक खेलों मंे जिला स्तर पर विजेता टीमें भाग लेंगी।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रेमसिंह कुंतल ने बताया कि जिले से राज्य स्तर पर 15 विजेता टीमें भाग लेंगी जिसमे 75 पुरूष खिलाड़ी एवं 88 महिला खिलाडियों के साथ 15 टीम प्रभारी, दल प्रबंधक डिप्टी फिजिकल गंभीर सिंह टीम के साथ जोधपुर के लिए रवाना हुए हैं।

Awaaz Aapki News is an online publication, which comes under Gangapur Hulchal (weekly newspaper). aawazaapki.com provides information about more and more news.