राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेल 23 जून से होंगे आयोजित


राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेल 23 जून से होंगे आयोजित

डीग 15 जून – राजीव गांधी शहरी व ग्रामीण ओलंपिक खेल 23 जून से आयोजित होंगे। इसके लिए पंजीयन कराए जा रहे हैं। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अतुल चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2023 – 24 में राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलो के लिए घोषणा की गई है। जिसके लिए खेल विभाग द्वारा तैयारियां जोरों पर है। चतुर्वेदी ने बताया कि ओलंपिक खेल में शहर से पुरुष वर्ग की तरफ से 8301 तथा महिला वर्ग की तरफ से 6877 कुल 15179 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में पुरुष वर्ग की तरफ से 3419 तथा महिला वर्ग की तरफ से 1405 कुल 4824 पंजीयन हो चुके हैं। 23 जून से 28 जून तक ग्राम पंचायत स्तर पर एवं 1 जुलाई से 6 जुलाई तक ब्लॉक के स्तर पर और 2 अगस्त से 6 अगस्त तक जिला स्तर पर खेल खेले जाएंगे। राज्य स्तरीय मैच 29 अगस्त खेल दिवस से एक सितम्बर तक कराए जाएंगे।

निम्न खेलों का होगा आयोजन – अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेश फौजदार ने बताया कि शहरी और ग्रामीण दोनों प्रतियोगिताओं में 7-7 प्रकार के खेल आयोजित होंगे। फौजदार ने बताया कि ओलंपिक खेल में कबड्डी बॉल क्रिकेट ,टेनिस, बॉस्केटबॉल, वॉलीबॉल एथलेटिक्स आदि खेलों का आयोजन कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें :  ज्योतिष कुंडली मे मंगल को लेकर अमंगल की आशंका कैसी

अमरदीप सेन


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now