राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन


राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन

इन्द्रगढ़ 11 अगस्त। क्षेत्र की ग्राम पंचायत बाबई में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का समापन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि रामसिंह मीणा ने की। जबकि मुख्य अतिथि के रूप में धर्मराज बोहरा मंडल कांग्रेस अध्यक्ष लाखेरी रहे। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में चैथमल बड़ोदिया, सुरजन मीना, हंसराज मीणा, जमील खान, राजेंद्र वर्मा, जीतमल प्रजापत, रामरतन, रुपलाल गुर्जर आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पीईईओ किशन गोपाल वर्मा ने 5 अगस्त से 10 अगस्त तक आयोजित किये राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं की जानकारी दी। उन्होने विजेता प्रतिभागियों को बधाई देते हुऐ रनर अप टीम को और मेहनत करने की सलाह दी। इसके साथ ही उन्होने छात्र-छात्राओं को गुटखा, धुम्रपान जैसी नशे की लत से दूर रहने तथा मोबाइल का उपयोग कम करने, आॅनलाईन गेम एवं सट्टे से दूर रहने सलाह वर्तमान ही नहीं भविष्य भी खतरे में है की थीम पर दी गयी।
इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सभी विजेता टीमों के खिलाड़ियों को मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पीईईओ वर्मा ने उपस्थित सभी अतिथियों, विद्यालय एवं पीईईओ क्षेत्र के उपस्थित शिक्षक साथियों, विद्यालय के विद्यार्थियांे एवं ग्रामीणों को निर्वाचन विभाग द्वारा चलाए जा रहे स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत निर्वाचन की शपथ दिलाई।
अध्यापक जितेन्द्र शर्मा ने सभी विद्यार्थियों विशेष रूप से बोर्ड कक्षा के विद्यार्थियों को अपने जीवन में कक्षा 9 से 12 तक की शिक्षा का महत्व बताते हुऐ सफलता के लिए लगातार अच्छी मेहनत करने के लिए शुभकामनाऐं दी। मंच का सफल संचालन अध्यापक जगदीश मेहरा ने किया। विद्यालय की पूर्व विद्यार्थी कविता मीणा ने भी अपनी कविताओं के माध्यम से विद्यार्थियों को जीवन में सफलता के लिए शिक्षा के महत्व को बताया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।
इस अवसर पर व्याख्याता कमलाकांत दाधीच, रेखा विजय, व.अ.रामस्वरूप रेगर, अमित शर्मा, व. शा. शिक्षिका हेमलता वर्मा, रेशमा अब्बासी, कुंज बिहारी सैनी, शिवानी मीना, बाबूलाल मीणा, हरभजन मीणा, राम महेश मीणा, पीईईओ क्षेत्र के अध्यापक जितेन्द्र शर्मा, मुकेश मीणा, बलराम मीणा, सिराज अहमद, दिलीप खींची, अवधेश चैधरी, हंसराज मीणा, आत्माराम मीना, छाजू लाल वर्मा, सहायक शिक्षक रामरेश मीणा, अभिमन्यु सिंह, ब्रह्मानंद नरवाल, सोनू प्रजापत आदि कई ग्रामीण व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now