गाँव अखैगढ के रा०उ०मा० वि० में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों का हुआ शुभारंभ
नदबई- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अखैगढ नदबई में राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलों का शुभारंभ हुआ। ग्राम पंचायत स्तर के ओलम्पिक खेलों का शुभारंभ अखैगढ सरपंच प्रेम लिंक मीणा ने ध्वजारोहण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद ग्रामीण ओलम्पिक के खिलाडियों ने राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त टीशर्ट पहनकर मार्च पास्ट कर सलामि दी। इस अवसर विधालय के पीईईओ विनोद मित्तल ने सभी का स्वागत किया। इसके बाद पेनिस बाल क्रिकेट, कबड्डी आदि प्रतियोगिताएं आयोजित हुई। जिसमें अखैगढ क्रिकेट टीम ने बीकर टीम को हराया। इस अवसर पर कमल चंद सिंहवाल,मनोज मीणा, प्रदीप अवस्थी, भवानी सिंह,विष्णु दत्त शर्मा,अनीता, बुलबुल,राकेश शर्मा,मुकेश सैनी,राजीव कुमार,उमेश,राजेन्द्र,यतेन्द्र शर्मा, उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के प्रमुख निर्णायक अजीत सिंह रहे। कार्यक्रम का संचालन उप प्राचार्य नेमचंद शर्मा ने किया।
इसी तरह गांव बहरामदा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों के उद्घाटन का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घाटन गांव के गणमान्य लोगों एवं ग्राम वासियों द्वारा किया गया। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रारंभ में महिला रस्साकशी तथा वॉलीबॉल मैच कराया गया। जिसमें प्रधानाचार्य मधुबाला दीक्षित ने मैचों के खेलने के मैदान मैचों के खेलने के समय के बारे में विस्तार से बताया बच्चों को सौहार्दपूर्ण एवं प्रेम की भावना के साथ खेलने को कहा।