राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना भीलवाड़ा के नेतृत्व मे किया पुतला दहन, उपराष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को सोपा ज्ञापन
भीलवाडा।समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की महाराणा सांगा पर की गई टिप्पणी के खिलाफ आक्रोश बढ़ता जा रहा है। गुरूवार को भीलवाडा मे महाराणा कुम्भा ट्रस्ट, के नेतृत्व मे श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना भीलवाड़ा, प्रताप युवा शक्ति, मेवाड क्षत्रिय महासभा, राजपूत समाज के सभी संगठन और सर्व समाज के पदाधिकारी द्वारा रामजीलाल सुमन का पुतला दहन कर जिला कलेक्टर को उपराष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौपा और संसद सदस्यता खारिज करने की मांग की। इससे पुर्व राजपुत महाराणा के पदाधिकारी कुंभा ट्रस्ट में एकत्रित होकर वाहन रैली के रूप में स्टेशन चौराहा पहुंचे, जहां उन्होने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना भीलवाड़ा ने नेतृत्व मे सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला दहन करते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया। उसके पश्चात कलेक्ट्रेट पहुंचकर उपराष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सोपा जिसमें राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन की सदस्यता को खारिज की जाने की मांग की। समाज के विश्वबंधु सिंह राठौड़ ने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि राजपूत समाज के जिन पुरोधाओं का अपमान राजनेताओं द्वारा किया जा रहाहै वो बर्दास्त नहीं किया जा सकता है। विरोध में आज तलवार से सांसद का पुतला काट कर उसे फूंका गया साथ ही बयान देने वाले सपा सांसद के खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी ताकि जल्द से जल्द उसकी गिरफ्तारी हो सके। राजपूत समाजबंधुओं ने कहा कि सपा सांसद के इस बयान से पूरे राजपूत समाज की भावनाएं गहरी आहत हुई हैं, इसलिए सपा सांसद की सदस्यता तत्काल समाप्त की जाए। उन्होने कहा कि त्याग, बलिदान और मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित राणा सांगा के विरूद्ध इस प्रकार की अमर्यादित टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विरोध प्रदर्शन में गजराज सिंह हाथीपुरा, मणिराज सिंह लुहारिया, मनोहर सिंह हाड़ा, विश्वबंधु सिंह राठौड़, उम्मेद सिंह राठौड़, गोविंद सिंह (भौमिया का रावला), सुरेंद्र सिंह पांसल, हेमेंद्र सिंह काछोला, चतर सिंह मोटरास, नागेंद्र सिंह जामौली, बबलू सिंह ठूमिया, सत्यवीर सिंह सांकरिया, जयवर्धन सिंह शक्तावत, मयूर सिंह राठौड़, वीरेन्द्र सिंह गुलगांव, दशरथ सिंह बिलिया, राजेंद्र सिंह सोलंकी, भेरू सिंह समोडी, राजेंद्र सिंह गुजरवाड़ा, बबली कंवर शक्तावत, लक्ष्मी कंवर राणावत, सुषमा हाडा सहित विहिप के सुभाष बाहेती एवं गाडरी समाज, जाट समाज के प्रदाधिकारी मौजूद रहे। प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रह। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए कलेक्ट्रेट के बाहर अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किया गया था।