राजपूत समाज ने 251 कन्याओं पर गुलाब के फूल बरसा भोजन कराया
शाहपुरा|नवरात्रा के पावन पर्व पर धनोप शक्तिपीठ स्थल पर निर्माणाधीन श्री राजपूत धर्मशाला में क्षेत्र के राणावत समाज बंधुओ ने धनोप माताजी श्री राजपूत धर्मशाला में 251 कन्याओं पर गुलाब के फूल बरसा भोजन कराया। इसे अगले साल विस्तारित करने का निर्णय लिया गया।
शाहपुरा राजपरिवार के मुखिया जयसिंह के सानिध्य में समाज के बन्धुओं ने कन्या पूजन कर कन्याओं पर गुलाब के फुल बरसाऐं। कन्याओं को भोजन करा कर फल व नगद भेंट देकर उनका सम्मान किया गया। राजपूत समाज की महिलाओं ने भी कन्याओं के भोजन के उपरांत सम्मान देते हुए समाज शिक्षा में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी।
ठस दौरान समाज के लोगो ने निर्णय लिया कि अगले नवरात्र में 351 कन्याओं को भोजन व कक्षा 9 से 12 वीं कक्षा तक की छात्राओं का शिक्षा का व्यय समाज द्वारा वहन किया जाएगा।
श्रीधनोप प्रन्यास मातेश्वरी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष व राजपूत धर्मशाला अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह राणावत, महामंत्री गोपाल सिंह राठौड़, कोषाध्यक्ष जयसिंह राणावत, लवराज सिंह कानावत, कार्यकारी अध्यक्ष कुलदीप राणावत, गोर्वधन सिंह राणावत, तेजिंदर नरूका, केसर सिंह, बने सिंह चैहान, दलपत सिंह कानावत, दौलत सिंह कानावत सहित केकड़ी – शाहपुरा क्षेत्र के गणमान्य बन्धुओं की उपस्थिति रही।