Rajsamand : अति0 जिला कलेक्टर श्री रामचरण शर्मा ने कलेक्ट्रेट से हरी झंडी बताकर किया रवाना।


जिदंगी चुनो, तम्बाकू नही जन जागरूकता रैली का हुआ आयोजन

नाथद्वारा जिला मुख्यालय राजसमंद, पर आज विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित तम्बाकू निषेध सप्ताह के तहत तम्बाकू मुक्त राजसमंद के लिये जन जागरूकता रैली एवं जागरूकता माईकिंग वाहनो को जिला कलेक्ट्रेट परिसर से अति0 जिला कलेक्टर श्री रामचरण शर्मा ने हरी झंडी बताकर रवाना किया। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा, प्रधानाचार्य महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण संस्थान अशोक पुरोहित, तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के जिला सलाहकार हार्दीक जोशी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से नरेश ओझा उपस्थित थे।इससे पूर्व सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने एडीएम श्री रामचरण शर्मा को सप्ताह के दौरान तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के द्वारा आयोजित गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी । रैली में बड़ी संख्या में नर्सिंग छात्र – छात्राओं ने भाग लिया, उन्होंने रैली के दौरान अपने हाथो में जिन्दगी चुनो, तम्बाकू नही, तम्बाकू का सौदा, कैंसर को न्यौता, तम्बाकू का नशा, अनमोल जीवन की दुर्दशा, आप सिगरेट को नही, सिगरेट आपको पीती है, तम्बाकू का नशा अनमोल जीवन की दुर्दशा जैसी स्लोगन तख्तियां अपने हाथो में ले रखी थी।रैली नगर परिषद, तहसील रोड़ होते हुए किशोर नगर मण्डा, पुरानी कलेक्ट्रेट, सिविल लाईन, 100 फिट रोड़ होकर स्वास्थ्य भवन पहुंची जहां सभागार में तम्बाकू मुक्त संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में जिला सलाहकार हार्दीक जोशी ने छात्र – छात्राओं एवं अन्य अधिकारी – कार्मिको को कोटपा अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी, आईईसी समन्वयक दिलीप श्रीमाली ने तम्बाकू मुक्त राजसमंद में छात्र – छात्राओं की भुमिका एवं तम्बाकू पदार्थो के सेवन से स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभाव एवं तम्बाकू पदार्थो के नियंत्रण के लिये छात्र – छात्राओं की भुमिका के बारे में बताया।सीएमएचओ डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने छात्र – छात्राओं से तम्बाकू से स्वास्थ्य पर होने वाले दुष्प्रभावो की जानकारी घर – परिवार व मौहल्ले में देने के साथ ही तम्बाकू सेवन करने वाले लोगो टोकने और तम्बाकू सेवन छोड़ने के लिये प्रेरीत करने के लिये अपील की।इस अवसर पर डिप्टी सीएमएचओ परिवार कल्याण डॉ ताराचंद गुप्ता, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम आशीष दाधीच, आशा समन्वयक हरिशंकर शर्मा, जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ रजनीकांत शर्मा, एवं महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण संस्थान की गीता धाबाई, विकास शुक्ला एवं अन्य अधिकारी – कार्मिक उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें :  हरिशेवा उदासीन आश्रम में सतगुरु बाबा शेवाराम साहब का 108वां प्राकट्य उत्सव संपन्न

K. K. Gwal 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

WhatsApp Channel Join Now
Telegram Group Join Now