जनकल्याणकारी कार्यक्रमो एवं योजनाओं केके शत प्रतिशत लक्ष्यों को प्राप्त करें – रामचरण शर्मा अति0 जिला कलेक्टर
नाथद्वारा राजसमंद, जिला मुख्यालय पर आज मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एवं चिकित्सा विभाग की अन्य जनकल्याणकारी कार्यक्रमो एवं योजनाओं का लाभ आमजन को मिले इसके लिये दिये गये लक्ष्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करें। यह निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित कर जिला स्वास्थ्य समिति की अध्यक्षता कर रहे अति0 जिला कलेक्टर रामचरण शर्मा ने दिये।
उन्होंने सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों को निर्देशित किया की अपने क्षेत्र में भवन विहिन चिकित्सा संस्थानो के भुमि आवंटन के प्रस्ताव शीघ्र भिजवायें। चिकित्सा संस्थान में आने वाले सभी मरीजो को मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा योजना, मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना एवं चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का पूरा लाभ मिले यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा की प्रशासन गांवो के संग – शहरो के संग अभियान में चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित परिवारो का पंजीकरण एंव पंजीकृत परिवारो के रिन्यूअल भी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और आशा के माध्यम से प्रेरीत कर करवाना सुनिश्चित करें।
बैठक में अति0 जिला कलेक्टर ने राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन कार्यक्रम में नेशलन सर्टीफिकेशन प्राप्त करने पर सीएचसी देवगढ़, पीएचसी आगरीया एवं सरदारगढ़ के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डॉ अनुराग शर्मा, डॉ सोनू चौधरी, डॉ रामप्रताप को इस उपलब्धी के लिये स्मृती चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ प्रकाश चन्द्र शर्मा ने सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों को अपने अंतर्गत सभी ग्राम स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समितियों का सुचारू संचालन शुरू करने तथा सभी हैल्थ वेलनेस संेटर पर ब्रांडिंग का कार्य पूरा करने के लिये निर्देशित किया। साथ ही कायाकल्प कार्यक्रम के तहत निर्धारित मानको को पूरा करने के लिये सभी चिकित्सा संस्थानो के चिकित्सा अधिकारी प्रभारीयों को निर्देशित किया।
बैठक में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश मीणा ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर समीक्षा करते हुए सभी चिकित्सा अधिकारीयों को निर्देशित किया की जननी सुरक्षा योजना के तहत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि को अविलंब दिया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा की सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो पर सामान्य प्रसव की सुविधायें उपलब्ध है इसलिये सम्बन्धित क्षेत्र के प्रसव उसी चिकित्सा संस्थान पर हो यह सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा की जिले में सभी गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व सभी चार जांचे गुणवत्तापूर्ण पूरी होनी चाहियें किसी भी महिला का प्रसव बिना 4 जांचो के नही हो यह सुनिश्चित करना है। उन्होंने जानकारी दी की प्रसव पूर्व जांचो के लिये अब जनाधार आई.डी का अनिवार्य कर दिया गया है।
बैठक में एनिमिया मुक्त राजसमंद के लिये भी चर्चा की तथा निर्देशित किया गया की बच्चों को आयरन सिरप की सही खुराक सही समय पर दी जानी सुनिश्चित करें तथा किशोर – किशोरीयों को विफ्स की टेबलेट दी जाना सुनिश्चित करें।बैठक में जिला नोडल अधिकारी निःशुल्क दवा योजना एवं निःशुल्क जांच योजना डॉ अनिल जैन को लेकर जिले की प्रगति को सांझा किया तथा संस्थान वार प्रगती को बताया। बैठक में चिकित्सा अधिकारी टी.बी क्लिनिक रामनिवास जाट ने टी.बी कार्यक्रम को लेकर विस्तार से समीक्षा की तथा चिकित्सा संस्थान के प्रभारीयों को टी.बी संदिग्ध रोगियों के नमुने अधिक से अधिक संख्या में लेने के लिये निर्देशित किया तथा निक्षय पोषण योजना के तहत निक्षय मित्र बनने के लिये प्रेरीत करने के लिये निर्देशित किया।बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी आर.के जिला चिकित्सालय डॉ ललित पुरोहित, डिप्टी कंट्रोलर जिला चिकित्सालय नाथद्वारा डॉ सतीश सिंघल, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आशीष दाधीच, जिला लेखा प्रबंधक नरेश जावरिया, समस्त खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारी उपस्थित थें।
K. K. Gwal